UP में यहां रैली करने के बाद मायावती का हेलीकॉप्टर हुआ खराब

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र में गरीबों को ₹6000 प्रतिमा माह दिए जाने का वादा के क्रम में मायावती ने कहा कि मेरी सरकार बनते ही गरीबों के लिए स्थाई रोजगार व्यवस्था एवं युवाओं को सरकारी सेवाओं में नौकरियां दिये जाने का काम किया जाएगा|;

Update:2019-04-30 18:34 IST

धौरहरा: पूर्व मुख्यमंत्री बसपा सुप्रीमो मायावती ने कस्ता में बसपा-सपा गठबंधन के प्रत्याशी अरसद आज़मी सिद्दीकी की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा बहुजन समाज पार्टी जो कहती है वही करती है।

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र में गरीबों को ₹6000 प्रतिमा माह दिए जाने का वादा के क्रम में मायावती ने कहा कि मेरी सरकार बनते ही गरीबों के लिए स्थाई रोजगार व्यवस्था एवं युवाओं को सरकारी सेवाओं में नौकरियां दिये जाने का काम किया जाएगा|

ये भी पढ़ें— अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कराने के मुद्दे पर चीन के बदले सुर, दिया ये बड़ा बयान

मुख्यमंत्री ने जनता से कहा कि आगामी 6 मई को धौरहरा लोकसभा के चुनाव में सर्वप्रथम वोट डालने का काम करना तथा बाद में खाने पीने का प्रबंध करना सरकार बनने के बाद आप लोगों का प्रबंध बसपा-सपा गठबंधन स्वयं करेगा पूर्व मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जुमलेबाज की संज्ञा देते हुए कहा कि पूर्व में कांग्रेस पार्टी के नक्शे कदम पर चल कर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सीबीआई से विरोधियों के यहां छापा डलवाले का काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि देश में गठबंधन सरकार बनेगी जिससे आप लोगों का वोट का महत्व काफी बढ़ गया है इस अवसर पर उपस्थित जनता को प्रत्याशी धौरहरा लोकसभा बसपा सपा अरसद सिद्दीकी ने सभा में उपस्थित भीड़ को पानी तक भी नहीं पिलाया गया काफी महिलाएं प्यास के लिए तड़पती रही वहीं पत्रकार बंधु भी पानी के लिए व्याकुल दिखे पंडाल में पड़ी कुरसियां खाली पड़ी रही मीडिया पर तंज कसते हुए कहा की मीडिया बिकाऊ होती है।

ये भी पढ़ें— लखनऊ में पूनम सिन्हा के समर्थन में मायावती की रैली, देखें तस्वीरें

हरदोई, शाहजहांपुर से मजदूरी पर लोग भीड़ जुटाने के लिए कस्ता लाए गए थे और बसों में दो चार आदमी ही जाते दिखे रैली में क्षेत्रीय व्यक्ति एक भी दिखाई नहीं दिया लोगों का कथन है यह जीत जाने के बाद मुंबई भाग जाएगें गठबंधन प्रत्याशी द्वारा हरदोई,शाहाबाद,शाहजहांपुर,आदि क्षेत्रों से भीड़ जुटाने का प्रबंध किया गया था अधिकांश बसों में दो चार लोग ही बैठकर आए जब चंद पत्रकारों को वह जनता को नहीं संभाल पाए तो इतना बड़ा क्षेत्र धौरहरा की जनता को कैसे संभाल पाएंगे।

बसपा सुप्रीमो का हेलीकॉप्टर अचानक तकनीकी खराबी आने से 2 घंटे तक सभा स्थल पर खड़ा रहा सभा में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष बसपा राम कुमार चौधरी 29 धौराहरा प्रत्याशी अरसद सिद्दीकी,उमाशंकर गौतम,राजेश गौतम, राज्यसभा सांसद रवि वर्मा,जय सिंह यादव,पूर्व विधायक सुनील कुमार लाला,एम एल सी शशांक यादव,आर एस उस्मानी,राजेश गौतम,जिला अध्यक्ष सपा कयूम खान,यशपाल चौधरी शमशेर बहादुर,संचालक भीमराव अंबेडकर रवी वर्मा ने किया।

ये भी पढ़ें— प्रलोभन देने वाले प्रत्याशियों की शिकायत आयोग से करेंगे मतदाता: अनिल शर्मा

मायावती का हेलीकॉप्टर खराब, दो घंटे करना पड़ा इंतजार

धौरहरा लोकसभा सीट के कस्ता में जनसभा को संबोधित करने पहुँची बसपा प्रमुख मायावती का हेलीकॉप्टर अचानक से बिगड़ गया ऐसे में मायावती को पिछले 2 घंटे से कस्ता कस्बे में ही मौजूद रही। बसपा प्रमुख मायावती मंगलवार की दोपहर 1:10 पर कस्ता कस्बे में पहुंची थी। यहां उन्होंने सपा-बसपा संगठन के प्रत्याशी अरशद सिद्दीकी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। 1:20 पर मायावती ने बोलना शुरू किया और 1:45 पर उनका भाषण खत्म हो गया। इसके बाद उनको मोहनलालगंज की एक सभा में जाना था लेकिन हेलीकॉप्टर की खराबी की वजह से उनको कस्ता में ही करीब दो घंटे तक रूकना पड़ा।

ये भी पढ़ें— EC ने मोदी-शाह पर नहीं लिया एक्शन तो आया ‘सुप्रीम’ आर्डर

Tags: