कठुआ से PM का हमला: मोदी के विरोध में उनको राष्ट्रवाद गाली नजर आने लगा है
जम्मू के कठुआ में पीएम नरेंद्र मोदी एक रैली को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने इस दौरान कहा, जलियांवाला बाग कांड की बरसी पर सरकारी कार्यक्रम से वहां के सीएम नदारद थे, क्योंकि वह कांग्रेस परिवार की भक्ति में जुटे हुए थे।;
कठुआ : जम्मू के कठुआ में पीएम नरेंद्र मोदी एक रैली को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने इस दौरान कहा, जलियांवाला बाग कांड की बरसी पर सरकारी कार्यक्रम से वहां के सीएम नदारद थे, क्योंकि वह कांग्रेस परिवार की भक्ति में जुटे हुए थे। वे कांग्रेस के नामदार के साथ तो जलियांवाला बाग गए, लेकिन इसके लिए आयोजित उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम में जाना उचित नहीं समझा।
ये भी देखें : लोस चुनाव तय करेंगे जम्मू-कश्मीर गरिमा के साथ संघ का हिस्सा रह पाएगा या नहीं: फारूक
क्या बोले पीएम
जम्मू-कश्मीर की तीन-तीन पीढ़ियों को इन दो परिवारों ने तबाह किया है, नोंच लिया है, निचोड़ लिया है। जम्मू कश्मीर के उज्ज्वल भविष्य के लिए इन दोनों परिवार को विदाई होनी चाहिए। ये दो परिवार पूरे कुनबे को मैदान में उतार दो, चाचा, मामा, भाई, भतीजा, भांजा, साला... जितनी गालियां मोदी को देनी हैं, दे दो। इस देश के टुकड़े नहीं कर पाओगे: पीएम मोदी
जम्मू-कश्मीर के वंशवादी परिवार जितनी कोशिश कर लें, मोदी उनके सामने दीवार बनकर खड़ा है। मैं तीन-तीन पीढ़ियों से यहां पर कब्जा जमाकर बैठे अब्दुल्ला परिवार और मुफ्ती परिवार को कहना चाहता हूं कि यह मोदी है, न बिकता है, न डरता है, न झुकता है: पीएम मोदी
आपका यह चौकीदार आप सभी की सुरक्षा, समृद्धि और सम्मान के लिए पूरी ईमानदारी से जुटा है। 2014 में जो वोट आपने दिया, उससे सीमा से सटे परिवारों को आरक्षण का लाभ मिल पाया है: पीएम मोदी
कांग्रेस और उनके वंशवादी साथी चाहे जितनी कोशिश कर ले। मोदी उनके सामने दिवार बनकर खड़ा है: पीएम मोदी
कांग्रेस वो पार्टी है जो न्याय दिलाने के नाम पर भी लोगों से धोखा कर जाती है। न्याय के नाम पर पीढ़ी पर पीढ़ी देश के लोगों को धोखा देना कांग्रेस का राजनीतिक चरित्र है: पीएम
न्याय का ढोंग करने वाली कांग्रेस क्या कभी कश्मीरी पंडितों को न्याय दिला पाई? क्या कभी 84 के दंगों में मारे गए सिख भाई-बहनों, बहू-बेटियों को कांग्रेस न्याय दिला पाई: पीएम
ये भी देखें : सौ साल के बुजुर्गों को रहता है इस लोकतंत्र के महापर्व का बेसब्री से इंतजार
कांग्रेस की नीतियों के चलते ही मेरे कश्मीरी पंडित भाई-बहनों को अपना ही घर छोड़ना पड़ा। कांग्रेस और उसके साथियों को अपने वोट बैंक की इतनी चिंता थी कि कश्मीरी पंडितों पर होने वाले अत्याचार उन्होंने देखकर भी अनदेखे कर दिए: पीएम
यही वो धरती है, यही वो जगह है जहां पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने तिरंगा फहराया था। देश विरोधी हर ताकत को उन्होंने ललकारा था कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान, और दो निशान नहीं चलेंगे: पीएम
सभी वंशवादियों से मैं कहना चाहता हूं कि जम्मू-कश्मीर भारत का अटूट अंग हैः नरेंद्र मोदी
पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस, पीडीपी और नैशनल कॉन्फ्रेंस के महामिलावट की सच्चाई सामने आ गई। पहले से जो काम वो चोरी-छिपे कर रहे थे अब खुलकर सामने आ गए हैं। ये धमकियां दे रहे हैं कि दो पीएम-दो पीएमः पीएम मोदी
ये भी देखें: गरीबी से निपटने के लिए अर्थव्यवस्था में 8% की तेजी की जरूरतः शक्तिकांत दास
सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक का नाम सुनते ही कांग्रेस को डर लगने लगता है। कांग्रेस को कभी देश की सेना पर भरोसा नहीं थाः नरेंद्र मोदी वो जब सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाते हैं, दरअसल वह अपनी नाकामी छिपा रहे होते हैंः नरेंद्र मोदी
कांग्रेस के लिए सेना केवल कमाई का साधन है, रक्षा सौदों में चाहे वह बफोर्स हो, चाहे सबमरीन हो,मलाई खाने के अलावा उनके लिए सेना का कोई महत्व ही नहीं हैंः नरेंद्र मोदी (कठुआ में)
सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक का नाम सुनते ही कांग्रेस घबराने लगती है। कांग्रेस को कभी देश की सेना पर भरोसा नहीं थाः नरेंद्र मोदी
ये भी पढ़ें…पाकिस्तान में हीरो बनने की होड़ में कांग्रेस, सपा और बसपा: PM मोदी
कैप्टन अमरिंदर को सालों से जानता हूं। कभी उनकी देशभक्ति पर सवाल खड़ा नहीं किया। मैं समझता हूं कि इस परिवार भक्ति के लिए उन पर किस तरह का दवाब बनाया गया। पंजाब में चल रहे दांवपेच के कारण कैप्टन को भी झुकना पड़ गयाः पीएम मोदी
कांग्रेस ने जलियांवाला बाग के शहीदों का अपमान किया या नहीं? क्या यह देश की संवैधानिक संस्था का अपमान था कि नहीं? सरकार के अधिकृत कार्यक्रम का यह अपमान था या नहींः नरेंद मोदी, कठुआ में
मैं अनेकों राज्यों में जाकर आया हूं। मैंने इस बार 2014 से भी जबर्दस्त लहर देखी है। और आपने देखा होगा, जितने सर्वे आ रहे हैं। सर्वे में एक बात साफ है। कांग्रेस को जितनी सीटें मिलने की संभावना है, बीजेपी को उससे तीन गुनी सीटें मिलने की संभावना है। इसलिए कांग्रेस का बचना मुश्किल है : पीएम मोदी
देश में कुछ लोग मोदी के विरोध में इतने डूब गए हैं कि उनको राष्ट्रवाद गाली नजर आने लगा है। महामिलावटी और उनके रागदरबारी आए दिन सवाल पूछते हैं कि मोदी राष्ट्र रक्षा की बात क्यों करता है: पीएम मोदी
जम्मू और बारामूला में भारी मतदान कर आपने आतंकियों के आकाओं, पाक परस्त अवसरवादियों और निराशा में डूबे महामिलावटियों को कड़ा झटका दिया है : पीएम मोदी
राजनीति अपनी जगह होती है, चुनाव अपनी जगह हैं। नेता भी आते-जाते रहते हैं, लेकिन हमारा यह देश हमेशा रहेगा। ये देश है तभी राष्ट्र रक्षा का भाव है, राष्ट्रवाद है: पीएम मोदी
यह भी देखे:बिहार के चुनावी रण में इस बार कई ‘बड़े नेताओं’ का हारना तय
जम्मू कश्मीर में शहीद हुए हर बीजेपी कार्यकर्ता, हर देशभक्त नागरिक और उनके परिवारों को मैं नमन करता हूं: पीएम
भारत के लोकतंत्र की ताकत को आपने पहले चरण में सिद्ध किया है, भारी संख्या में मतदान कर आंतकियों के आकाओं, पाक परस्त अवसरवादियों और निराशा में डूबे महामिलावटियों को कड़ा झटका दिया हैः पीएम मोदी
सभी लोगों को वैशाखी की बधाईयां, बाबा साहब को मैं कोटी-कोटी नमन करता हूं और उन्हें नमन करता हूंः पीएम मोदी
मैं डोगरा लोगों की वीर धरती पर आकर अपने आपको सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूंः पीएम मोदी