BJP के हुए गोरखपुर छीनने वाले प्रवीण, निषाद पार्टी का NDA के साथ गठबंधन

यूपी में जब गोरखपुर उप चुनाव हुआ तो निषाद पार्टी ने सपा-बसपा के साथ गठबंधन कर सीट अपने खाते में दर्ज कर ली लेकिन अब जबकि लोकसभा चुनाव का पर्व मनाया जा रहा है तो निषाद पार्टी ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया है।;

Update:2019-04-04 14:08 IST
BJP के हुए गोरखपुर छीनने वाले प्रवीण, निषाद पार्टी का NDA के साथ गठबंधन
  • whatsapp icon

नई दिल्ली: यूपी में जब गोरखपुर उप चुनाव हुआ तो निषाद पार्टी ने सपा-बसपा के साथ गठबंधन कर सीट अपने खाते में दर्ज कर ली लेकिन अब जबकि लोकसभा चुनाव का पर्व मनाया जा रहा है तो निषाद पार्टी ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया है। गोरखपुर से वर्तमान सांसद प्रवीण निषाद बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

ये भी पढ़ें…राहुल भईया के नए ठिकाने वायनाड के बारे में हम दे रहे हैं पूरा ज्ञान

बीजेपी मुख्यालय में प्रवीण निषाद को जेपी नड्डा ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह भी मौजूद रहे।

वहीं निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा, यह बिना शर्त का गठबंधन है।

ये भी पढ़ें…BJP का राहुल गांधी पर बड़ा आरोप, पूछा- 55 लाख की संपत्ति कैसे हुई 9 करोड़?

निषाद पार्टी सूबे की 16 लोकसभा सीटों पर जीत-हार में बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं। यूपी की राजनीति को नजदीक से देखने वाले कहते हैं कि इस गठबंधन के जमीन पर आने के बाद सपा-बसपा गठबंधन को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।

Tags: