किसी भी राष्ट्रीय पार्टी को सरकार बनाने लायक सीटें नहीं मिलेंगी: पटनायक

मयूरभंज में कई चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अब तक हुए तीन चरण के चुनाव के बाद स्पष्ट है कि कोई भी राष्ट्रीय पार्टी अपने दम पर सरकार बनाने में सक्षम नहीं होगी।’’

Update:2019-04-26 09:17 IST

भुवनेश्वर: बीजद अध्यक्ष एवं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि अब तक तीन चरणों में हुआ लोकसभा चुनाव इस ओर इशारा करता है कि किसी भी राष्ट्रीय पार्टी को केंद्र में सरकार बनाने के लिए जरूरी संख्या बल नहीं मिलने जा रहा है।

ये भी देखें:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे काशी के कोतवाल का दर्शन,काल भैरव का लेंगे आशीर्वाद

पटनायक की यह टिप्पणी 23 अप्रैल को बालेश्वर में एक चुनावी सभा के दौरान नरेंद्र मोदी के एक बयान के बाद आया है।

मोदी ने कहा था कि अब तक तीन चरणों के चुनाव के फीडबैक के आधार पर भाजपा केंद्र में सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त है।

मयूरभंज में कई चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अब तक हुए तीन चरण के चुनाव के बाद स्पष्ट है कि कोई भी राष्ट्रीय पार्टी अपने दम पर सरकार बनाने में सक्षम नहीं होगी।’’

ये भी देखें:रिसर्च:अब शराब से बढ़ेगा पति-पत्नी का प्यार, जीवनभर रहेगा खुशहाल परिवार

उन्होंने कहा कि ओडिशा केंद्र में नयी सरकार के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

(भाषा)

Tags: