ब्राम्हणों को 'अपशब्द' कहने पर परशुराम शक्ति वाहिनी ने की रमेश बिंद को BJP से निकालने की मांग
पत्र में अंत में लिखा गया है कि मेरा आपसे आग्रह है कि आप मध्यस्थता कर जातीय वैमनस्य दुराग्रह तथा सम्भ्रम को समाप्त करने के लिए पूरा प्रयास करें। ब्राम्हणों का एक ही ध्येय रहा है। लोका: समस्ता: सुखिनो भवन्तु! अर्थात हम सबका कल्याण चाहते हैं।
लखनऊ: राष्ट्रीय परशुराम शक्ति वाहिनी ने भाजपरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर भदोही लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिन्द द्वारा ब्राम्हणों के लिए अपशब्द (गाली) के प्रयोग पर सख्त आपत्ति जाहिर किया है, और उन्हें पार्टी से निकालने के लिए भी कहा है। बता दें कि इस पत्र को राष्ट्रीय परशुराम परिषद शक्ति वाहिनी की राष्ट्रीय महासचिव कवयित्री तुषा शर्मा ने लिखा है।
ये भी पढ़ें— बीजेपी विधायक राकेश सिंह बघेल का एक ऑडियो वायरल, ब्राह्मणों को विटामिन ‘बी’
पत्र में अमित शाह को इस मामले को ज्ञात कराते हुए लिखा गया है कि आपको भी यह जानकर अत्यंत क्षोभ एवं आक्रोश होगा कि एकमात्र राष्ट्रवादी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के भदोही लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रमेश बिन्द के ब्राम्हण वर्ग को अकारण ही गाली दी है। गर्हित अपशब्दों का प्रयोग किया है। मै इस बेशर्म प्रत्याशी की घोर निंदा करती हूं।
पत्र में आगे लिखा गया है कि ब्राम्हणों का विरोध आजकल एक फैशन सा बन गया है। ब्राम्हणों की सरलता उदासीनता तथा करूणा का फायदा उठाकर अज्ञानवश आजकल के तथाकथित नेता वोटबैंक के लिए ब्राम्हणों को अनर्गल गाली देते हैं। हिंदुत्व के लिए समर्पित बीजेपी के लिए यह शोभा नहीं देता है।
ये भी पढ़ें— क्या आपको पता है ब्राह्मण कौन है, इस उपनिषद में है आपके सवाल का जवाब
पत्र में अंत में लिखा गया है कि मेरा आपसे आग्रह है कि आप मध्यस्थता कर जातीय वैमनस्य दुराग्रह तथा सम्भ्रम को समाप्त करने के लिए पूरा प्रयास करें। ब्राम्हणों का एक ही ध्येय रहा है। लोका: समस्ता: सुखिनो भवन्तु! अर्थात हम सबका कल्याण चाहते हैं।
राष्ट्रीय परशुराम परिषद शक्ति वाहिनी की राष्ट्रीय महासचिव ने ये भी मांग किया है कि अविलंब इस प्रत्याशी को पार्टी से निकालकर एक सौमनसथ की स्वस्थ परंपरा का निर्माण करें।