'चाय वाले' ने की देश की जनता से वादाखिलाफी: अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए गुरूवार को कहा कि 'चाय वाले' ने देश की जनता से वादाखिलाफी की है। अखिलेश ने महागठबंधन के कौशाम्बी लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी इन्द्रजीत सरोज और प्रतापगढ़ से प्रत्याशी अशोक त्रिपाठी के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा, 'चाय वाले ने देश की जनता से वादाखिलाफी की है।'

Update: 2019-05-02 13:49 GMT

कौशाम्बी : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए गुरूवार को कहा कि 'चाय वाले' ने देश की जनता से वादाखिलाफी की है। अखिलेश ने महागठबंधन के कौशाम्बी लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी इन्द्रजीत सरोज और प्रतापगढ़ से प्रत्याशी अशोक त्रिपाठी के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा, 'चाय वाले ने देश की जनता से वादाखिलाफी की है।'

सपा अध्यक्ष ने कहा, 'उनकी (मोदी की) पोल खुल गई है। चाय वाले अबकी बार चौकीदार बनकर आए हैं। जो किसी लायक नहीं हैं, वे भी चौकीदार के समर्थक हैं।' उन्होंने कहा कि चौकीदार के साथ उत्तर प्रदेश में 'ठोको नीति' चलाने वाले को भी बाहर करना है। ‘ठोको नीति’ के कारण ही पुलिस के लोग अपमानित हो रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘चौकीदार, ठोकीदार का इस चुनाव में पता नहीं चला तो धमकीदार का पता कहां चलेगा?'

ये भी देखें : काशी से नामांकन रद्द होने के बाद उबला तेज बहादुर यादव का पारा

अखिलेश ने कहा कि लोकतंत्र में कोई राजा नहीं होता। जनता ही राजा होती है। इस समय गठबंधन की लहर है। जनता जिसको चाहेगी, उसे राजा बनाएगी और जिसके खिलाफ हुई, उसकी कुर्सी छीन लेगी।

उन्होंने कहा, 'भाजपा के लोग छल और धोखे से हमें पीछे करना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि जातिगणना के आधार पर सबको आनुपातिक भागीदारी मिले, तभी सामाजिक हक और सम्मान स्थापित होगा।' अखिलेश ने कहा कि साइकिल का एक बटन दबाने से चौकीदार, ठोकीदार और धमकीदार तीनों चले जाएंगे। इतिहास में कम ही ऐसे अवसर मिलते हैं जब सबक सिखाया जा सकता है।

ये भी देखें : मस्जिदों में लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल कम करें: जमीयत उलेमा

उन्होंने कहा कि जनता का जोश बता रहा है कि इस बार परिवर्तन होने जा रहा है और असली वोट असली जगह आ गया है। कोई नहीं सोच रहा था कि यह गठबंधन हो जाएगा। यह गठबंधन किसानों, नौजवानों, दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और आम जनता के हित में बना जमीनी गठबंधन है। इस गठबंधन से ही सामाजिक न्याय मिलेगा।

Tags: