पश्चिम बंगाल: अमित शाह के रोड शो के पहले पहुंची पुलिस, TMC और BJP आमने-सामने

बता दें कि सोमवार को भी पश्चिम बंगाल में अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की कुछ रैलियों को रद्द कर दिया गया था। ध्यान रहे कि 19 मई पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर मतदान होना है। ये सभी सीटें टीएमसी की गढ़ रही हैं।;

Update:2019-05-14 16:28 IST

कोलकाता: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होने जा रहा है। इसके पहले पश्चिम बंगाल में टीएमसी और भाजपा एक बार फिर आमने सामने आ गई है।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली से पहले कोलकाता पुलिस रैली स्थल पहुंच गई है और परमिशन के पेपर्स मांग रही है। रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता पुलिस ने स्टेज से जुड़े परमिशन मांगे हैं और पेपर न देने पर मंच को तोड़ने को कहा है। इसे लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। बीजेपी कार्यकर्ता रैली स्थल पर अड़े हैं।

ये भी पढ़ें- प्रियंका की खराब मौसम की वजह से हिमाचल प्रदेश यात्रा रद्द

रिपोर्ट के मुताबिक रैलीस्थल के पास तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। बीजेपी कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे हैं और पुलिस वालों को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। इधर कोलकाता पुलिस और राज्य चुनाव आयोग के अधिकारी सड़कों से पीएम मोदी और अमित शाह का पोस्टर हटा रहे हैं। बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने आरोप लगाया है कि राज्य चुनाव आयोग के अधिकारी ममता सरकार के समर्थक के रूप में काम कर रहे हैं।



भारतीय जनता पार्टी इस पूरे मामले को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत करने जा रही है। बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने कहा है कि इस पूरे मामले में को लेकर वह चुनाव आयोग को पत्र लिख रहे हैं और जिम्मेदार अधिकरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

अमित शाह ने कहा है कि वह धर्मतल्ला के शहीद मीनार मैदान से मनिकातल्ला के विवेकानंद हाउस तक रोड शो निकालेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि कोलकाता में अमित शाह की रैली में अड़ंगेबाजी की कोशिश हो रही है।

ये भी पढ़ें- केंद्र ने पांच और साल के लिए बढ़ाया लिट्टे पर प्रतिबंध : गृह मंत्रालय

कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया, "अमित शाह जी की रैली में अड़ंगेबाजी, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने भाजपा को परेशान करने के लिए प्रशासन को खुला छोड़ रखा है। अमित शाह जी की रैली में अड़चन डालने के लिए लाऊडस्पीकर को पुलिस ने मुद्दा बना लिया है। ये चुनाव आचार संहिता है या ममता सरकार की हठधर्मी?"



बता दें कि सोमवार को भी पश्चिम बंगाल में अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की कुछ रैलियों को रद्द कर दिया गया था। ध्यान रहे कि 19 मई पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर मतदान होना है। ये सभी सीटें टीएमसी की गढ़ रही हैं।

Tags: