प्रियंका को लेकर पोस्टवार: लिखा गया 'देख चुनाव पहन ली साड़ी, नहीं चलेगी ये होशियारी'
पोस्टर पर लिखा गया है कि 'देख चुनाव पहन ली साड़ी, नहीं चलेगी ये होशियारी'। एक अन्य पोस्टर पर लिखा गया है कि मई 2014 में बहुत किया था वादा, 5 साल बाद क्या लेकर आई हो फिर। अमेठी को छलने का इरादा-60 साल का हिसाब दो।;
अमेठी: अब से कुछ घंटों के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद पहली बार प्रियंका गांधी वाड्रा अमेठी में होंगी। उनके स्वागत में जगह-जगह तैयारियां की गई हैं। इस बीच अमेठी में एक बार फिर पोस्टवार हुआ है। अमेठी की दीवारों पर प्रियंका के विरोध में पोस्टर लगाए गए हैं।
ये भी देखें:पाकिस्तान में एक और नाबालिग हिंदू लड़की का अपहरण, पिता ने दर्ज कराई FIR
पोस्टर पर लिखा गया है कि 'देख चुनाव पहन ली साड़ी, नहीं चलेगी ये होशियारी'। एक अन्य पोस्टर पर लिखा गया है कि मई 2014 में बहुत किया था वादा, 5 साल बाद क्या लेकर आई हो फिर। अमेठी को छलने का इरादा-60 साल का हिसाब दो। हालांकि जिस सपा नेता की फोटो के साथ ये पोस्टर लगाया गया है उस नेता ने इसका खंडन किया है।
सपा नेता ने कहा है कि जिस तरीके से आज प्रियंका गांधी अमेठी आ रही हैं अमेठी के लोग उमड़े हैं जगह-जगह स्वागत करने के लिए खड़े हैं। वहीं कुछ लोग हमको बदनाम करने के लिए प्रियंका गांधी जी के विरोध में पोस्टर लगाए हैं। ये पूरी तरह से ग़लत है मैं इसका खंडन करता हूं। ये साजिश है, प्रियंका गांधी अमेठी आए उनका स्वागत है।
ये भी देखें:आम्रपाली के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे एमएस धोनी, ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि आज प्रियंका गांधी अमेठी के एएच इंटर कॉलेज में कार्यकर्ताओं से चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगी। इसके साथ ही, कुछ संगठनों के लोगों से भी उनकी मुलाकात का कार्यक्रम है। प्रियंका रात्रि विश्राम रायबरेली के भूएमऊ गेस्ट हाउस में करेंगी।