पीएम मोदी की आज तीन रैलियां, राहुल-प्रियंका, सीएम योगी, शाह और माया-अखिलेश रहेंगे यहां

पीएम मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज देश में 3-3 जगह रैली करेंगे। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पंजाब के होशियारपुर और फतेहगढ़ साहिब में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Update: 2019-05-13 03:41 GMT

नई दिल्ली: Lok Sabha Election 2019 के छठे चरण का मतदान रविवार को संपन्न हो गया। इस दौरान कुल 61.14 प्रतिशत वोटिंग हुई। अब सभी राजनीतिक दल सातवें चरण के मतदान की तैयारी में जोर-शोर से जुट गए हैं।

ये भी पढ़ें...मायावती के बाद अखिलेश का भी कांग्रेस पर हमला, कहा- BJP को हराने किए SP-BSP-RLD सक्षम

इसके तहत पीएम मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज देश में 3-3 जगह रैली करेंगे। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पंजाब के होशियारपुर और फतेहगढ़ साहिब में जनसभा को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी की रैली रतलाम (मध्य प्रदेश), सोलन (हिमाचल प्रदेश) और भठिंडा (पंजाब) में होगी। वहीं, अमित शाह पश्चिम बंगाल के ही कोलकाता, जाधवपुर और नॉर्थ 24 परगना में जनता से रूबरू होंगे।

ये भी पढ़ें...‘चौकीदार चोर है’ वाले बयान पर राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट से बिना शर्त मांगी माफी

यहां जानिए कौन नेता आज रहेगा कहां...

-पंजाब के बठिंडा और हिमाचल के सोलन में आज पीएम मोदी की रैलियां है। वह यहां शाम चार बजे एक जनसभा संबोधित करेंगे।

-पंजाब: लुधियाना और खन्ना जिले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज रैली को सम्बोधित करेंगे।

- सीएम योगी आज गोरखपुर, महराजगंज और देवरिया में अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

-आज गाजीपुर और गोरखपुर में मायावती-अखिलेश और अजित सिंह साझा रैली करेंगे।

-उज्जैन में महाकालेश्वर के दर्शन से आज प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश में में चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगी।

ये भी पढ़ें...प्रयागराज : पीएम मोदी को काला झंडा दिखाने वाले युवक की जमकर पिटाई

Tags: