राष्ट्रीय जन अधिकार पार्टी (यूनाइटेड) ने ओम प्रकाश सिंह को उतारा मैदान में
पत्रकारों से कहा कि जात पात धर्म संप्रदाय से अलग जनता की जमीनी स्तर के मुद्दों को लेकर लोगों के बीच में जाएंगे उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि लोग धनकुबेरों को इस चुनाव में पूरी तरह से नकार देंगे और अपने बीच के अपने समकक्ष प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाएंगे पार्टी अध्यक्ष ओम कुमार सिंह उपाध्यक्ष सईद अहमद, कोषाध्यक्ष सुशील निषाद, महासचिव दीपेश सिंह, अजय बाजपेई ,ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रत्याशी के प्रति पूर्ण समर्थन की बात कही।;
राय बरेली: राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने लोकसभा प्रत्याशी के रूप में अपने जुझारू प्रत्याशी ओम प्रकाश सिंह को रायबरेली से अपना पार्टी प्रत्याशी घोषित किया है । जोकि कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने का काम करेंगें। आलोक कुमार सिंह ने बताया कि ओमप्रकाश सिंह मूल रूप से रायबरेली जनपद के वीर बैसवारा के रहने वाले है। राजनीतिक में वे काफी समय से सक्रिय है
श्री सिंह ने पत्रकारों से कहा कि जात पात धर्म संप्रदाय से अलग जनता की जमीनी स्तर के मुद्दों को लेकर लोगों के बीच में जाएंगे उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि लोग धनकुबेरों को इस चुनाव में पूरी तरह से नकार देंगे और अपने बीच के अपने समकक्ष प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाएंगे पार्टी अध्यक्ष ओम कुमार सिंह उपाध्यक्ष सईद अहमद, कोषाध्यक्ष सुशील निषाद, महासचिव दीपेश सिंह, अजय बाजपेई ,ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रत्याशी के प्रति पूर्ण समर्थन की बात कही।
ये भी देखें:एडीआर सर्वे: त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार ने किया खराब प्रदर्शन!
पार्टी पदाधिकारी मोहम्मद जैद ,दिनेश सिंह ,रामचंद्र ,मनोज कुमार, कमलेश कुमार ,वीके सिंह , अजमी जमाल ने तन मन धन से पार्टी के प्रत्याशी के प्रति समर्थन व्यक्त किया। वहीं जनाधिकार पार्टी यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक घोषणा पत्र भी जारी किया। उन्होंने कहा पीर पर्वत सी पिघलनी चाहिए फिर कोई गंगा हिमालय से निकलनी चाहिए, सिर्फ हंगामा खड़ा करना हमारा मकसद नहीं हमारा मकसद है । कि ये सूरत बदलनी चाहिए।
ये भी देखें: जूनियर हाकी विश्व कप विजेता कप्तान हरजीत की सीनियर पुरूष राष्ट्रीय शिविर में वापसी
इसी सोच के चलते जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जनता के लिए करीब 44 ऐसी घोषणाए की जो जनता के बीच की हैं। पार्टी की भारत के संविधान में सच्ची श्रद्धा और निष्ठा है। पार्टी भारतीय लोकतंत्र धर्म निरपेक्षता और समाजवाद में आस्था में विश्वास रखती है पार्टी का विश्वास ऐसी राजनीतिक व्यवस्था में है जिसमें आर्थिक एवं राजनीतिक सत्ता का विकेंद्रीकरण निश्चित रूप से हो पार्टी धर्मवीर शिवराज की अवधारणा को स्वीकार करती है।
पार्टी धर्म एवं जाति आधारित आस्था रखने वाले किसी भी व्यक्ति अथवा संगठन का विरोध करती है पार्टी व्यवस्था परिवर्तन के लिए शांतिपूर्ण ढंग से संघर्ष करती रहेगी। पार्टी ने जिन 44 महत्वपूर्ण मुद्दों को जनता के बीच रखा है । उस पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करेगी ।
2 Attachments