TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जूनियर हाकी विश्व कप विजेता कप्तान हरजीत की सीनियर पुरूष राष्ट्रीय शिविर में वापसी

भारत के जूनियर हाकी टीम के विश्व कप विजेता कप्तान हरजीत सिंह को रविवार से लगने वाले सीनियर पुरूष टीम के शिविर में शामिल किया गया जिसमें 60 खिलाड़ी भाग लेंगे।

Aditya Mishra
Published on: 7 April 2019 2:38 PM IST
जूनियर हाकी विश्व कप विजेता कप्तान हरजीत की सीनियर पुरूष राष्ट्रीय शिविर में वापसी
X
फ़ाइल फोटो

नई दिल्ली: भारत के जूनियर हाकी टीम के विश्व कप विजेता कप्तान हरजीत सिंह को रविवार से लगने वाले सीनियर पुरूष टीम के शिविर में शामिल किया गया जिसमें 60 खिलाड़ी भाग लेंगे।

बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केन्द्र में लगने वाले इस शिविर के लिए खिलाड़ियों का चयन नौवीं हाकी इंडिया सीनियर पुरूष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2019 ए डिविजन और अंतरराष्ट्रीय मैचों के प्रदर्शन के आधार पर हुआ है।

हरजीत लखनऊ में 2016 में हुए जूनियर विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान थे। उन्हें लगभग एक साल के बाद राष्ट्रीय शिविर के लिए बुलाया गया है।

ये भी पढ़ें...चैम्पियंस ट्रॉफी में सरदार को मिला आराम, गोलकीपर श्रीजेश होंगे कप्तान

जूनियर भारतीय टीम के उनके साथी खिलाड़ी संता सिंह, विक्रमजीत सिंह, दिप्सन टिर्की, मनप्रीत (जूनियर) और अरमान कुरैशी को पिछले राष्ट्रीय शिविर में जगह नहीं मिली थी लेकिन हाकी इंडिया के 60 खिलाड़ियों की इस सूची में उन्हें भी जगह दी गयी है।

इस सूची में शामिल खिलाड़ियों के चयन ट्रायल के बाद 20 अप्रैल को इनकी संख्या 33 कर दी जाएगी जो टीम चयन के लिए संभावित खिलाड़ी होंगे।

हाकी इंडिया के हाई परफोरमेंस निदेशक डेविड जान ने कहा, ‘‘ खिलाड़ियों का चयन सीनियर और जूनियर स्तर पर हाल के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन के अलावा सीनियर पुरूष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2019 ए डिविजन में खेल के आधार पर हुआ है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ पिछली बार 33 संभावित खिलाड़ियों में शामिल रहे ज्यादातर सीनियर खिलाडियों को इस सूची में जगह मिली है। इन खिलाड़ियों को ट्रायल के दौरान अपना दमखम साबित करना होगा ताकि चयन के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो सके, जो शिविर में पांच मई तक रहेंगे।

ये भी पढ़ें...सीनियर टीम में वापसी पर हाकी प्‍लेयर मनदीप की होगी नजर



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story