आडवाणी पर राहुल की अभद्र टिप्पणी पर स्मृति का जवाब, कहा- ये उनके संस्कारो का प्रतीक

पूजा-अर्चना के कार्यक्रम से निकल कर स्मृति ईरानी भाजपा कार्यालय के स्थापना दिवस कार्यक्रम मे शामिल होने पहुंची। यहां उन्होने कहा कि अमेठी के इतिहास मे ऐसा पहली बार हुआ है के अपने ही कार्यालय से पहली बार स्थापना दिवस भी मना रहे।;

Update:2019-04-06 19:33 IST

अमेठी: दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को घेरने के लिए यहां डेरा डाल दिया है। शनिवार को दौरे के तीसरे दिन उन्होने नवरात्र के मद्देनजर अमेठी के गौरीगंज कस्बे के सुल्तानपुर रोड पर बूढ़नमाई धाम और दुर्गन भवानी मंदिर पर मां भगवती का दर्शन कर पूजा अर्चन किया।

बूढ़नमाई धाम और दुर्गन भवानी मंदिर पर टेका माथा

उन्होने सभी को नव वर्ष और नवरात्रि की शुभकामना दी। इसके बाद स्मृति राहुल गांधी पर हमलावर हुई। उन्होने कहा कि राहुल गांधी ने हमारे वरिष्ठ नेतृत्व के बारे मे जो अभद्र टिपण्णी की है मैं इतना ही कहती हूं उनके संस्कारो का वो प्रतीक है।

ये भी पढ़ें— प्रसपा के 10 उम्मीदवार घोषित, लखनऊ से डॉ रमेश कुमार लड़ेंगे चुनाव

पूजा-अर्चना के कार्यक्रम से निकल कर स्मृति ईरानी भाजपा कार्यालय के स्थापना दिवस कार्यक्रम मे शामिल होने पहुंची। यहां उन्होने कहा कि अमेठी के इतिहास मे ऐसा पहली बार हुआ है के अपने ही कार्यालय से पहली बार स्थापना दिवस भी मना रहे।

इस बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज एक बार फिर राहुल गांधी पर हमलावर नजर आई। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जो इस वक़्त जमानत में हैं, जो इस वक़्त देश को लूटने वालों की कतार में हैं वो अगर संस्कार पर भाषण न दें तभी बेहतर है।

संघ पर हुए सवाल पर कहा कि मै संघ पर कभी टिप्पणी नहीं करती, कहा की संघ में स्वय सेवक होते हैं कार्यकर्ता पार्टी में होते हैं।

कांग्रेस आज अमेठी में विकास के संदर्भ में शर्मसार हो रही है: स्मृति

मीडिया ने सवाल किया कि कांग्रेस के प्रवक्ता कह रहे हैं कि आप अमिताभ बच्चन को कापी कर रही, इसके जवाब में स्मृति ईरानी ने कहा कि जहां पर राजनीति का स्तर इतना गिर जाए वहां पर इस प्रकार की आपत्ति जनक टिप्पणी करना स्वाभाविक है। कांग्रेस आज अमेठी में विकास के संदर्भ में शर्मसार हो रही है। कांग्रेस आज देश में जनता को ये नहीं बता पा रही है के अगर अमेठी में कांग्रेस का कार्यकर्ता स्वयं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को कह रहा है मैदान छोड़ दो तो इस संदर्भ में कांग्रेस का नेतृत्व क्या जवाब देश को और दुनिया को दे।

ये भी पढ़ें— नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से लखनऊ एलटीटी सहित कई ट्रेनें रद्द

अमेठी में दो राजाओं की हवेली, एक में हुआ स्मृति ईरानी का भव्य स्वागत-एक से लौटी बैरंग

अमेठी दौरे पर पहुंची स्मृति ईरानी तिलोई से बीजेपी विधायक राजा मयन्केश्वर सिंह की हवेली पर उनसे मुलाकात करने पहुंची। तेज़-तेज़ क़दमों से स्मृति ईरानी हवेली मे इंट्री तो कर गई लेकिन उतनी ही तेजी से बैरंग वापस पलटी। हुआ ये के विधायक से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी।

आपको बता दें कि विधायक तिलोई राजा मयन्केश्वर शरण सिंह अब तक पांच बार तिलोई से जीत दर्ज करा चुके हैं। वो यूपी सरकार मे मंत्री भी रह चुके हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय एवं योगी के मंत्री मोहसिन रज़ा ने कांग्रेस के जिस पूर्व विधायक डा. मुस्लिम को पार्टी की सदस्यता दिलाई उनकी पार्टी मे इंट्री से विधायक और उनके समर्थकों मे रोष है। विधायक ने 2002 और 1993 मे धूल चटाई थी, और लेकिन 2012 और 1996 मे इनसे उन्हें हार भी मिली थी। यही कारण है के कल परशदेपुर की सभा मे भी विधायक ग़ैर हाज़िर रहे।

ये भी पढ़ें— आडवाणी के ब्लाॅग पर शिवसेना ने पूछा, टिप्पणी के पीछे क्या थी मंशा?

हवेली में इंट्री के बाद क्या अमेठी में भी स्मृति ईरानी की इंट्री हो जायेगी?

उधर गुरुवार को परशदेपुर की सभा के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी राज्यमंत्री सुरेश पासी के साथ हवेली में गरिमा सिंह से मुलाकात करने पहुंची थीं। हवेली के ड्राइंग रूम में विधायक और उनके बेटे अनंत विक्रम के साथ चुनाव को लेकर उनकी लम्बी मंत्रणा चली। उस वक़्त बाहर खड़ी सैकड़ों की भीड़ में एक ही सवाल कौंध रहा था हवेली में इंट्री के बाद क्या अमेठी में भी स्मृति ईरानी की इंट्री हो जायेगी?

Tags: