रोडवेज की दो बसों से 20 किलो चांदी बरामद, दो यात्री हिरासत में
जनपद कानपुर के चकेरी थानाक्षेत्र में सोमवार को चेकिंग अभियान के दौरान रोडवेज की दो बसों से 20 किलो चांदी बरामद की गई है। बस में सवार दो यात्रियों के कब्जे से बरामद चांदी के दस्तावेज नहीं मिलने पर उन्हें हिरासत में लेकर माल जब्त कर लिया गया।;
लखनऊ: जनपद कानपुर के चकेरी थानाक्षेत्र में सोमवार को चेकिंग अभियान के दौरान रोडवेज की दो बसों से 20 किलो चांदी बरामद की गई है। बस में सवार दो यात्रियों के कब्जे से बरामद चांदी के दस्तावेज नहीं मिलने पर उन्हें हिरासत में लेकर माल जब्त कर लिया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि रोडवेज बसों के जरिए आदर्श आचार संहिता के चलते रुपये, शराब व मतदाताओं को रिझाने वाली अन्य वस्तुओं की जांच की जा रही है। जांच में वाहनों के तलाशी के लिए उड़नदस्ता की टीमों को लगाया गया है। इसके तहत चकेरी थानाक्षेत्र में सोमवार को गोरखपुर से बस्ती के रास्ते से आ रही दो रोडवेज बसों को रोक कर चेकिंग की गई।
इसे भी पढ़ें- नमो चैनल के प्रसारण पर फौरन रोक लगाये चुनाव आयोग: कांग्रेस
इसके दौरान गोरखपुर से आ रहे अरुण कुमार दीक्षित निवासी नारियल बाजार थाना कोतवाली कानपुर नगर के कब्जे से नौ सिल्ली चांदी की बरामद की गई। इसके कुछ समय बाद गोरखपुर के रास्ते बस्ती होते हुए आ रही दूसरी रोडवेज बस की जांच में अजय पुत्र रामप्रसाद निवासी का गाजीपुर कोतवाली थाना बहराइच के कब्जे से चांदी के आभूषण बरामद किये गये हैं।
दोनों युवकों से बरामद 20 किलो चांदी के दस्तावेज नहीं मिले हैं। बरामद चांदी को लेकर आयकर के अफसरों को भी बुलाया गया। किसी भी प्रकार के दस्तावेज न मिलने पर चांदी को जब्त कर लिया गया है। वहीं दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया गया है। यह पूरी कार्रवाई पुलिस उपाधीक्षक कैंट व इंस्पेक्टर चकेरी के नेतृत्व में की गई।