TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

नमो चैनल के प्रसारण पर फौरन रोक लगाये चुनाव आयोग: कांग्रेस

जिलाधिकारी लोकेश कुमार जाटव ने बताया, "स्थानीय स्तर पर चलाये जा रहे कुछ वॉट्सऐप समूहों पर सामने आयीं खबरों के मुताबिक, यह चैनल एक पार्टी के पक्ष में लगातार राजनीतिक कंटेंट प्रसारित कर रहा है। हमने इस बारे में निर्वाचन आयोग को सूचित कर दिया है।" उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक मामले में उचित कदम उठाये जायेंगे।

Shivakant Shukla
Published on: 1 April 2019 6:22 PM IST
नमो चैनल के प्रसारण पर फौरन रोक लगाये चुनाव आयोग: कांग्रेस
X

इंदौर: लोकसभा चुनावों से ऐन पहले शुरू किये गये नमो टीवी चैनल के जरिये भाजपा द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने का आरोप लगाते हुए मध्यप्रदेश की कांग्रेस इकाई ने निर्वाचन आयोग को सोमवार को शिकायत की। कांग्रेस की मांग है कि इस चैनल के प्रसारण पर फौरन रोक लगायी जाये।

ये भी पढ़ें— कांग्रेस को BJP से सीखना चाहिए कि सरकार कैसे चलाते हैं : राजनाथ सिंह

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने यहां संवाददाताओं से कहा, "लोकसभा चुनावों के मतदान से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी द्वारा नमो टीवी चैनल का प्रसारण शुरू किया गया है जिससे आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। इसके खिलाफ मैंने राज्य निर्वाचन आयोग को शिकायत की है।"

ये भी पढ़ें— वर्धा में हिंदूवादी कार्ड चल गए पीएम मोदी, कांग्रेस को बनाया निशाना

उन्होंने कहा, "नमो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संक्षिप्त नाम है। इस चैनल पर मोदी के भाषण, रैली, बयान और भाजपा के पक्ष में विभिन्न कार्यक्रम दिखाये जायेंगे। हम मांग करते हैं कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये निर्वाचन आयोग इस चैनल के प्रसारण पर तत्काल रोक लगाये।"

इस बीच, इंदौर के जिला प्रशासन ने नमो टीवी चैनल के बारे में सोशल मीडिया पर सामने आयीं कुछ खबरों का संज्ञान लेते हुए निर्वाचन आयोग से मार्गदर्शन मांगा है।

ये भी पढ़ें— चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका: फेसबुक ने लिया एक्शन, डिलीट किए 687 पेज

जिलाधिकारी लोकेश कुमार जाटव ने बताया, "स्थानीय स्तर पर चलाये जा रहे कुछ वॉट्सऐप समूहों पर सामने आयीं खबरों के मुताबिक, यह चैनल एक पार्टी के पक्ष में लगातार राजनीतिक कंटेंट प्रसारित कर रहा है। हमने इस बारे में निर्वाचन आयोग को सूचित कर दिया है।" उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक मामले में उचित कदम उठाये जायेंगे।

(भाषा)



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story