शाह ने ली आडवाणी की जगह, कलराज भी मैदान से हटे, जोशी जी का क्या होगा

लंबे इंतजार के बाद भारतीय जनता पार्टी ने भी आखिरकार लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर ही दी। होली की शाम को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति के सचिव जेपी नड्डा ने पहली लिस्ट में 184 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी। बाद में दमन एंड डिउ के लिए भी एक नाम की घोषणा की गई। इस तरह बीजेपी के घोषित उम्मीदवारों की संख्या अब 185 हो गई है। इन नामों में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गुजरात के गांधीनगर से सांसद लाल कृष्ण आडवाणी का नाम नहीं है। उनकी जगह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मैदान में उतरेंगे।;

Update:2019-03-22 09:35 IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने होली के मौके पर 184 लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जरी किया। शेष उम्मीदवारों की लिस्ट अभी आनी बाकी है । पहली लिस्ट में लाल कृष्ण आडवाणी (91 साल) और भुवन चंद खंडूरी (85 साल) का नाम न होने और 77 साल के भगत सिंह कोश्यारी और 78 साल के कलराज मिश्र के मैदान से हटने के बाद 85 साल के नेता और आडवाणी के साथी रहे मुरली मनोहर जोशी का टिकट भी कट सकता है।

ये भी देखें :OMG! यहां निजी पलों पर है कमैरे की नजर, जरा रहिए सतर्क

लंबे इंतजार के बाद भारतीय जनता पार्टी ने भी आखिरकार लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर ही दी। होली की शाम को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति के सचिव जेपी नड्डा ने पहली लिस्ट में 184 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी। बाद में दमन एंड डिउ के लिए भी एक नाम की घोषणा की गई। इस तरह बीजेपी के घोषित उम्मीदवारों की संख्या अब 185 हो गई है। इन नामों में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गुजरात के गांधीनगर से सांसद लाल कृष्ण आडवाणी का नाम नहीं है। उनकी जगह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मैदान में उतरेंगे।

भाजपा इस बार 75 साल से ज्यादा उम्र के नेताओं को टिकट नहीं देगी। यही वजह है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र (देवरिया, उत्तर प्रदेश से सांसद) और भगत सिंह कोश्यारी (नैनीताल-ऊधम सिंह नगर, उत्तराखंड से सांसद) से चुनाव न लड़ने की घोषणा कर चुके थे। आडवाणी के अलावा उत्तराखंड की ही गढ़वाल सीट से भुवन चंद्र खंडूरी की जगह तीरथ सिंह रावत को टिकट दिया गया है। तो कोश्यारी के पीछे हटने से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट को मैदान में उतारा गया है।

नए और युवा चेहरों को मौका

इस बार भाजपा इन चुनावों में सीनियर नेताओं की जगह कम उम्र और युवा चेहरों को वरीयता दे रही है। वहीं अगर गुजरात की बात करें तो पिछली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के अलावा वडोदरा सीट से भी चुनाव लड़ा था। हालांकि, बाद में उन्होंने वडोदरा सीट छोड़ दी थी। इस बार भाजपा की गुजरात यूनिट ने मोदी या शाह को गुजरात से लड़ाने की मांग की थी।

ये भी देखें :शुरू होने वाला है IPL का 12वां सीजन, जानिए कैसा रहा इसके 11 साल का सफर

वहीं, मुरली मनोहर जोशी की उम्र भी 85 साल हो चुकी है। वह 2014 के लोकसभा चुनाव में कानपुर से जीते थे। आडवाणी और खंडूरी का टिकट कटने और कलराज और कोश्यारी के मैदान से हटने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा कानपुर से उनकी जगह कम उम्र के नेता को मैदान में उतार सकती हैं।

भाजपा की शेष लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट आनी अभी बाकी है। 184 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में लाल कृष्ण आडवाणी (91 साल) और भुवन चंद खंडूरी (85 साल) का नाम न होने और 77 साल के भगत सिंह कोश्यारी और 78 साल के कलराज मिश्र के मैदान से हटने के बाद 85 साल के नेता और आडवाणी के साथी रहे मुरली मनोहर जोशी का टिकट भी कट सकता है।

Tags: