×

OMG! यहां निजी पलों पर है कमैरे की नजर, जरा रहिए सतर्क

suman
Published on: 22 March 2019 6:52 AM IST
OMG! यहां निजी पलों पर है कमैरे की नजर, जरा रहिए सतर्क
X

जयपुर: साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में बड़े पैमाने पर कपल्स के अंतरंग पलों की वीडियो बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा होटल के कमरों में लगे खुफिया कैमरे से न सिर्फ इन कपल्स का वीडियो बनाया गया बल्कि इंटरनेट पर इसे लाइवस्ट्रीमिंग भी की गई। साउथ कोरिया इसे सबसी बड़ी जासूसी की घटना करार दी जा रही है। बताया जा रहा है इन दिनों मोल्का नाम के ग्रुप में ज्यादातर पुरुष हैं जो चोरी हर जग महिलाओं के निजी पलों की तस्वीरें कैद कर रहे हैं और उन्हें इंटरनेट पर वायरल कर रहे हैं। ऐसे लोग महिला शौचायलों, गर्ल्स स्कूल के टॉयलेट्स जैसे अन्य स्थानों पर जासूसी कैमरा लगाते हैं और फिर महिलाओं की वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट पर वायरल कर देते हैं।

‘वर्ल्ड हैप्पीनेस-डे’ और जानें होली पर लखनऊ वालों की राय

लेकिन अब जो जासूसी बड़ा मामला सामने आया है वो सभी को हैरान करने वाला है। खबर है मोटल नाम के होटल के 42 कमरों में जासूसी कैमरे लगाकर कपल्स के अंतरंग पलों की वीडियो रिकॉर्ड किया गया और इस इंटरनेट पर लाइवस्ट्रीम भी किया गया। जांच होने पर पाया या कि होटल के डिजिटल टीवी, हेयरड्रायर होल्डर और वॉल सॉकेट जैसी जगहों पर कैमरे लगाए थे। इन कैमरों से 24 घंटे लाइवस्ट्रीमिंग की जाती थी।बताया जा रहा है कि जिस वेबसाइट से इन वीडियो को लाइव स्ट्रीम किया जाता था उसे करीब 4000 लोगों ने सब्सक्राइब कर रखा था। ऐसी लाइवस्ट्रीमिंग देखने वाले यूजर को 44 डॉलर यानी करीब 3000 रुपए महीने का चार्ज देना होता था। इतना ही नहीं कुछ विशेष ग्राहकों को एडिट करने के इस वीडियो को दोबारा देखने का भी ऑप्शन दिया जाता था।पुलिस ने बताया कि वेबसाइट के पास जो वीडियो मिले हैं उनसे बता चला है कि अब 800 कपल्स के वीडियो बनाए जा चुके हैं और उनकी लाइवस्ट्रीमिंग की जा सके।



suman

suman

Next Story