शिवपाल यादव आज लोकसभा चुनाव के लिए पर्चा भरने पहुंचे

आज प्रसपा अध्यक्ष फ़िरोज़ाबाद सीट से नामंकन करने के लिए इटावा से रवाना हुए फ़िरोज़ाबाद सीट पर अब मुकाबला दिलचस्प होगया है। देखना यह कि सपा प्रत्याशी अक्षय यादव पुनः विजय प्राप्त करते है या शिवपाल यादव सपा का किला फिरोजबाद में ध्वस्त करने में सफल होते हैं । कल अक्षय यादव ने सपा से फ़िरोज़ाबाद लोकसभा में पर्चा भरा था। वहीं आज शिवपाल यादव लाल चुनरी ओढ़कर  नामंकन के लिए पर्चा भरने फ़िरोज़ाबाद पहुँचे।;

Update:2019-03-30 11:13 IST

इटावा: प्रसपा संस्थापक शिवपाल सिंह यादव आज अपने इटावा स्थित आवास से सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ फिरोजबाद लोकसभा सीट से नामांकन करने के लिए रवाना हो गए । इससे पूर्व में सपा से प्रोफेसर रामगोपाल के पुत्र फ़िरोज़ाबाद से सांसद रहे है लेकिन पारिवारिक विवाद के चलते सपा से बागी हुए शिवपाल ने प्रसपा का गठन कर पूरे प्रदेश में चुनाव लड़ने का एलान किया था।

लाल चुनरी ओढ़कर शिवपाल निकले नामंकन के लिए

आज प्रसपा अध्यक्ष फ़िरोज़ाबाद सीट से नामंकन करने के लिए इटावा से रवाना हुए फ़िरोज़ाबाद सीट पर अब मुकाबला दिलचस्प होगया है। देखना यह कि सपा प्रत्याशी अक्षय यादव पुनः विजय प्राप्त करते है या शिवपाल यादव सपा का किला फिरोजबाद में ध्वस्त करने में सफल होते हैं । कल अक्षय यादव ने सपा से फ़िरोज़ाबाद लोकसभा में पर्चा भरा था। वहीं आज शिवपाल यादव लाल चुनरी ओढ़कर नामंकन के लिए पर्चा भरने फ़िरोज़ाबाद पहुँचे।

पर्चा भरने जाने से पहले शिवपाल मीडिया से रूबरू हुए और उन्होंने कहा कि हम चुनाव जीत रहे है फिरोजबाद की जनता ने हमे पहले आशीर्वाद दे दिया है, वही देखा गया जब शिवपाल अपने आवास से बहार निकले तो वह लाल चुनरी ओढ़ कर निकले।

ये भी देखें : भारत, अमेरिका चाहते हैं कि आतंकवाद के खिलाफ अर्थपूर्ण एवं ठोस कार्रवाई करे पाकिस्तान

नेता जी को जिताएंगे शिवपाल

मुलायम सिंह के लिए कहा कि नेता जी का हमे आशीर्वाद है। हम उनका सम्मान करते है और करते रहेंगे हम उनके साथ है उनको जिताएंगे चुनाव, वही कल जब सपा सरंक्षक मुलायम सिंह से भाई शिवपाल की रैलियों में जाने का सवाल किया गया था तो उन्होंने इस सवाल पर बचते हुए कहा था रैलियां सभी करते है कौन किसके रैली में जाता है, कौन नही जाता है इससे कोई फर्क नही पड़ता, वहीं हमे 50 दलों का समर्थन भी प्राप्त है हम सभी जगह चुनाव जीत रहे है।

ये भी देखें: भाजपा नेता के भाई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

शिवपाल ने मुलायम से आशीर्वाद लिया

शिवपाल बुधवार को लखनऊ में मुलायम से मिलने उनके आवास पहुंचे और मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। शिवपाल से जब पूछा गया कि क्या वह नेताजी के नामांकन में मौजूद रहेंगे तो उन्होंने कहा कि देखा जाएगा। शिवपाल ने इदरीसी समाज की अध्यक्ष परवीन को पार्टी में शामिल करते हुए उन्हें महिला सभा का राष्ट्रीय महासचिव बनाया है।

 

Tags: