×

भाजपा नेता के भाई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

मौके पर पहुचे नगर विधायक रत्नाकर मिश्र व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने गहरी संवेदना व्यक्त की और उनके परिजनों के मांग पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन भी दिया।

Shivakant Shukla
Published on: 30 March 2019 10:03 AM IST
भाजपा नेता के भाई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
X

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद के विंध्याचल थाना क्षेत्र के विजयपुर गाँव निवासी भाजपा नेता राजन चौबे के भाई संतोष चौबे उर्फ गुड्डू चौबे उम्र लगभग 46 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क के किनारे शव मिला।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

मृतक के भाई भाजपा नेता ने बताया कि गुड्डू चौबे हमारे छोटे भाई थे वह विजयपुर गाँव के कोटेदार थे वह विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी थे। वह हमेशा की तरह आज भी सुबह सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का कागज लेकर मिर्जापुर आये थे और लगभग 5 बजे वह विंध्याचल भी कुछ लोगो से मुलाकात करके वह गाँव की तरफ निकले थे। उसके बाद से उनका शव काली खोह के पास एक सुनसान रेलवे क्रासिंग के पास उनका शव बरामद होने से हड़कम्प मच गया।

ये भी पढ़ें— जानें क्यों ट्रंप ने मेक्सिको सीमा बंद करने की चेतावनी दी!

परिजनो का कहना है कि अगर सड़क दुर्घटना होती तो गाड़ी व मृतक के शरीर पर और चोट का निशान होता लेकिन मृतक के सीने पर चोट लगी है जिसके वजह से उनकी मौत हो गयी है।मौके पर पहुची एम्बुलेंस से मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर लाया गया लेकिन चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मौके पर पहुचे नगर विधायक रत्नाकर मिश्र व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने गहरी संवेदना व्यक्त की और उनके परिजनों के मांग पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन भी दिया।

ये भी पढ़ें— उत्तर कोरिया पर और प्रतिबंधों की फिलहाल आवश्यकता नहीं: ट्रम्प



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story