TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

उत्तर कोरिया पर और प्रतिबंधों की फिलहाल आवश्यकता नहीं: ट्रम्प

वियतनाम में किम के साथ बेनतीजा रही बैठक के एक महीने बाद ट्रम्प ने कहा, ‘‘हम एक दूसरे की बात समझते हैं। मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि आप अधिक से अधिक समय तक इस संबंध को बनाए रखें।’’

Shivakant Shukla
Published on: 30 March 2019 9:43 AM IST
उत्तर कोरिया पर और प्रतिबंधों की फिलहाल आवश्यकता नहीं: ट्रम्प
X
फ़ाइल फोटो

पाम बीच अमेरिका: (एएफपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को दोहराया कि उत्तर कोरिया के खिलाफ और प्रतिबंध लगाने की फिलहाल आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया पहले से ही कष्ट में है और वह उसके नेता किम जोंग उन के साथ अपने संबंधों को महत्व देते हैं।

ट्रम्प ने एक सप्ताह पहले भी ट्वीट किया था कि वह उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध हटा रहा है जो वित्त मंत्रालय उस पर लगाने की योजना बना रहा था।

ये भी पढ़ें— एयर स्ट्राइक के 32 दिन बाद पाक सरकार ने पत्रकारों को कराया घटनास्थल का दौरा

उन्होंने फ्लोरिडा में मार ए लागो एस्टेट में संवाददाताओं से कहा, ‘‘उत्तर कोरिया पहले ही काफी भुगत रहा है। मुझे नहीं लगता कि इस समय और प्रतिबंध लगाना आवश्यक है। ’’

वियतनाम में किम के साथ बेनतीजा रही बैठक के एक महीने बाद ट्रम्प ने कहा, ‘‘हम एक दूसरे की बात समझते हैं। मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि आप अधिक से अधिक समय तक इस संबंध को बनाए रखें।’’

ये भी पढ़ें— आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई करे पाकिस्तान: भारत, अमेरिका

(भाषा)



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story