×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

एयर स्ट्राइक के 32 दिन बाद पाक सरकार ने पत्रकारों को कराया घटनास्थल का दौरा

पाकिस्तान के आठ मीडिया ग्रुप के पत्रकारों को बाकायदा सर्विस हैलिकॉप्टर से उस इलाके का दौरा कराया। सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक पत्रकार बालाकोट में ही रहे। इस दौरान मीडिया को ये बताने की कोशिश की गई कि भारत बालाकोट के बारे में जो बयान दे रहा है वैसा यहां पर कुछ भी नहीं हुआ है।

Shivakant Shukla
Published on: 30 March 2019 9:37 AM IST
एयर स्ट्राइक के 32 दिन बाद पाक सरकार ने पत्रकारों को कराया घटनास्थल का दौरा
X

नई दिल्ली: भारत सरकार और भारतीय वायुसेना के जाबांजों ने पुलवामा हमले के 13 दिन बाद ही पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर जैश के ठिकानों का खत्म करने की बात दुनिया के सामने पुरजोर तरीके से रखता रहा हो लेकिन पाकिस्तान इस एयर स्ट्राइक को मानने से इनकार करता रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बालाकोट एयरस्ट्राइक के 32 दिन बाद 28 मार्च को पाकिस्तान की सेना पत्रकारों के एक ग्रुप को लेकर गुरुवार सुबह घटनास्थल पर पहुंची।

ये भी पढ़ें— अमित शाह आज विशेष मुहूर्त में गांधीनगर से भरेंगे नामांकन, राजनाथ समेत ये नेता रहेंगे मौजूद

भारत बालाकोट के बारे में जो बयान दे रहा है वैसा यहां पर कुछ भी नहीं हुआ

पाकिस्तान के आठ मीडिया ग्रुप के पत्रकारों को बाकायदा सर्विस हैलिकॉप्टर से उस इलाके का दौरा कराया। सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक पत्रकार बालाकोट में ही रहे। इस दौरान मीडिया को ये बताने की कोशिश की गई कि भारत बालाकोट के बारे में जो बयान दे रहा है वैसा यहां पर कुछ भी नहीं हुआ है।

हालांकि बालाकोट के कुछ इलाकों को अभी भी पाकिस्तानी अर्द्धसैनिक बलों ने घेर रखा है और यहां पर किसी को जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। बताया जा रहा है कि जिस इलाके में भारतीय वायुसेना की ओर से एयर स्ट्राइक की गई है उस पूरे इलाके को पाकिस्तान की फ़्रंटियर कोर की निगरानी में रखा गया है।

ये भी पढ़ें— PM मोदी आज अरुणाचल और असम में करेंगे चुनावी सभा

मदरसे में तीन सौ से भी ज़्यादा बच्चों से भी पत्रकारों ने की मुलाक़ात

सूत्रों के मुताबिक वहां पर कई ऐसी जगह को ढक दिया गया था, जहां स्ट्राइक के सबूत मौजूद थे। पाकिस्तान सेना की ओर से इस तरह का माहौल बनाया गया कि लगे जैसे बालाकोट में सबकुछ पहले जैसा ही है और कुछ हुआ ही नहीं हुआ है। पत्रकारों को वहां के एक मदरसे में तीन सौ से भी ज़्यादा बच्चे से भी मुलाक़ात करवाई गई और उनका विडियो भी बनवाया गया। खास बात ये है कि पूरा इलाका पाकिस्तान की फ़्रंटियर कोर की निगरानी में है।

ये भी पढ़ें— आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई करे पाकिस्तान: भारत, अमेरिका



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story