लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों पर हो रही सख्त कार्रवाई: DGP

डीजीपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में किसी भी प्रकार की भ्रामक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल न हो सके। जिससे समाज का माहौल खराब हो और मतदान प्रभावित हो। इसके लिए सोशल मीडिया शिकायत सेल का गठन किया गया है।

Update:2019-05-04 19:59 IST

लखनऊ: लोकसभा चुनाव में पुलिस को सख्त निर्देश दिया गया कि किसी भी राजनीतिक दल के विषय में ड्यूटी के दौरान चर्चा न करें। जिससे पुलिस की छवि खराब हो।

इसके साथ ही चुनाव में गड़बड़ियां करने वालों पर पैनी नजर रखकर उनके खिलाफ कार्रवाई भी करें। जिसका अनुपालन आचार संहिता के बाद से लगातार किया जा रहा है। तीन चरण के चुनाव और बचे हुए हैं। इन चरणों के चुनावों में भी पुलिस की ओर से किसी भी प्रकार की ढील नहीं बरती जाएगी। यह बातें शनिवार को कानपुर में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने कही।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद से चुनावी हिंसा करने वालों को सख्त चेतावनी दे दी गयी थी। पुलिस को निर्देशित किया गया था कि जो भी व्यक्ति चुनाव में गड़बड़ी फैला सकता है, उसपर कार्रवाई की जाए। पुलिस ने कार्रवाई भी की और इसी का परिणाम है कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चार चरणों का मतदान शांतिपूर्वक हो सका।

ये भी पढ़ें— क्या मोदी और अमित शाह अब केजरीवाल की हत्या करवाना चाहते हैं?: मनीष सिसोदिया

पुलिस चुनाव को लेकर कतई ढील नहीं बरतना चाहती और आने वाले तीन चरणों में भी पुलिस का यही रुप देखने को मिलेगा। उन्होेंने बताया कि प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान कराने को पहले से ही होमवर्क कर लिया गया था और चुनाव में गड़बड़ी व शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है।

रात में बढ़ा दी गयी है गश्ती

डीजीपी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में पुलिस बराबर चौकन्ना है। इसके साथ ही रात में पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गयी है। जिससे चुनावी चर्चाओं में हिंसक घटनाएं नहीं हो सकी हैं और इसके साथ ही अपराध पर भी अंकुश लगा है। उन्होंने कहा कि इन दिनों हमारे सभी थाना प्रभारी से लेकर चौकी इंचार्ज तक गश्ती में रहते हैं और नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान भी चला रहे हैं।

सोशल मीडिया पर रखी जा रही पैनी नजर

डीजीपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में किसी भी प्रकार की भ्रामक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल न हो सके। जिससे समाज का माहौल खराब हो और मतदान प्रभावित हो। इसके लिए सोशल मीडिया शिकायत सेल का गठन किया गया है। जिसकी निगरानी आईपीएस स्तर के अधिकारी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें— दलाली करने वाली कंपनी में हिस्सेदार रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल: जेटली

इस सेल के लिए जनता को व्हाट्सअप नंबर 9792101616 दिया गया है। जिसमें कोई भी किसी की भी सोशल मीडिया से संबंधित शिकायत कर सकता है और प्रमाण के रुप में पोस्ट भी किया जा सकता है। दोषी पाये जाने पर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है।

सोशल मीडिया सेल के तहत अब तक हुई कार्रवाई के सवाल पर डीजीपी ने कहा कि इसका अभी एग्जिट आंकड़ा नहीं है, पर सेल से संबंधित अधिकारी अपना बखूबी से काम का निर्वहन कर रहे हैं। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव, पुलिस अधीक्षक दक्षिण रवीना त्यागी, पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार और कई सर्किल के सीओ मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें— महबूबा कर रही आतंकियों से अपील, रमजान के दौरान न करें संघर्षविराम का उल्लंघन

Tags: