TRENDING TAGS :
महबूबा कर रही आतंकियों से अपील, रमजान के दौरान न करें संघर्षविराम का उल्लंघन
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘रमजान का महीना कुछ दिनों में शुरू हो रहा है और इसलिए, मैं भारत सरकार से अपील करती हूं कि चूंकि हमारा राज्य मुस्लिम बहुल है और यहां लोग दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।’’
श्रीनगर: पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को केन्द्र और आतंकवादियों से रमजान के दौरान संघर्षविराम की घोषणा की अपील की ताकि ‘‘लोगों को कुछ राहत मिल सके।’’
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘रमजान का महीना कुछ दिनों में शुरू हो रहा है और इसलिए, मैं भारत सरकार से अपील करती हूं कि चूंकि हमारा राज्य मुस्लिम बहुल है और यहां लोग दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।’’
ये भी पढ़ें— फानी तूफान: रिलायंस फाउंडेशन की इस मुहिम चलते कम हुआ नुकसान
उन्होंने कहा, ‘‘यह इबादत का महीना है और इसलिए मैं बीते वर्ष की तरह उनसे (केन्द्र से) संघर्षविराम की घोषणा का आग्रह करती हूं ताकि छापेमारी, तलाशी अभियान और मुठभेड़ रूकें और लोगों को थोड़ी राहत मिले।’’ उन्होंने आतंकवादियों से भी सुरक्षाबलों पर हमले रोकने को कहा।
महबूबा ने कहा, ‘‘मैं आतंकवादियों से भी कहना चाहती हूं कि उन्हें समझना चाहिए कि यह पवित्र महीना इबादत और तौबा का महीना है और इसलिए उन्हें इस महीने में किसी पर हमले नहीं करने चाहिए।’’
ये भी पढ़ें— धार्मिक स्थलों पर विशेष पर्यवेक्षक की नियुक्ति की मांग कर रही BJP
(भाषा)