ना तो संप्रग और ना ही राजग को 200 से अधिक लोकसभा सीटें मिलेंगी : टीआरएस
टीआरएस के एक अहम नेता ने दावा किया कि ना तो कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग और ना ही भाजपा नीत राजग 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी जिससे क्षेत्रीय दल केंद्र में अगली सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहे हैं।;
हैदराबाद: टीआरएस के एक अहम नेता ने दावा किया कि ना तो कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग और ना ही भाजपा नीत राजग 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी जिससे क्षेत्रीय दल केंद्र में अगली सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें.....मतदान में भी आगे रहा है राजस्थान का सबसे उपजाऊ इलाका गंगानगर
लोकसभा में टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति) के सदन के उपनेता बी विनोद कुमार ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी ‘‘कई’’ क्षेत्रीय पार्टियों के साथ संपर्क में है जो कांग्रेस और भाजपा के साथ नहीं जुड़े हुए हैं।
यह भी पढ़ें.....मुलायम, अखिलेश के खिलाफ प्राथमिक जांच 2013 में ही बंद हो गई : सीबीआई
करीमनगर सीट से फिर से चुनाव लड़ रहे कुमार ने कहा, ‘‘दिल्ली में अगली सरकार बनाने में क्षेत्रीय पार्टियों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होगी।’’
तेलंगाना में सभी 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव बृहस्पतिवार को हुए।