×

मुलायम, अखिलेश के खिलाफ प्राथमिक जांच 2013 में ही बंद हो गई : सीबीआई

सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि उसने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्रियों मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश यादव के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति मामले में प्राथमिक जांच 2013 में ही बंद कर दी।

Rishi
Published on: 12 April 2019 3:07 PM IST
मुलायम, अखिलेश के खिलाफ प्राथमिक जांच 2013 में ही बंद हो गई : सीबीआई
X

नई दिल्ली : सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि उसने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्रियों मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश यादव के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति मामले में प्राथमिक जांच 2013 में ही बंद कर दी।

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की बेंच ने सीबीआई से कहा कि मुलायम सिंह यादव के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोत से ज्यादा संपत्ति के मामले में कांग्रेस कार्यकर्ता की ओर से दायर ताजा याचिका पर वह चार सप्ताह में जवाब दे।

ये भी देखें : राफेल मामला: राहुल की टिप्पणियों के खिलाफ याचिका पर कोर्ट में 15 अप्रैल को सुनवाई

यादव ने गुरुवार को न्यायालय में आरोप लगाया था कि कांग्रेस कार्यकर्ता उनके और उनके परिवार के खिलाफ एक पुराने मामले को फिर से उठाकर लोकसभा चुनावों में उनकी छवि खराब करना चाहते हैं।

यादव ने 25 मार्च को उनके खिलाफ जारी नोटिस के जवाब में यह कहा।

ये भी देखें : विवेक ओबेरॉय, अनुराधा पौडवाल समेत 900 से अधिक कलाकारों ने की भाजपा को वोट देने की अपील

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story