Election 2019: ये हैं इस लोकसभा चुनाव की सबसे खूबसूरत उम्मीदवार
इसके अलावा बीजेपी भी कई खूबसूरत महिलाओं व अभिनेत्रियों को टिकट दिया है। जिसमें जया प्रदा, हेमा मालिनी शामिल हैं। कांग्रेस ने उर्मिला मांतोड़कर तो सपा ने पूनम सिन्हा समेत और भी कई लोग मैदान में हैं।
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 में इस बार सभी पार्टियों ने महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है। तो वहीं बॉलीवुड से भी कई महिलायें राजनीति में कदम रखी हैं। तो कईयों ने पहले से ही राजनीति में भी जलवा बिखेरा है। इसी क्रम ममें आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस चुनाव में खूबसूरत महिला उम्मीदवारों के बारे में...
तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 42 उम्मीदवारों में 17 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। उन्होंने कई सामाजिक क्षेत्रों से आने वाली महिलाओं को टिकट बांटा हैं। इन्हीं उम्मीदवारों में एक उम्मीदवार ऐसी भी हैं जिन्हें सोशल मीडिया में इस लोकसभा चुनाव की सबसे खूबसूरत उम्मीदवार होने का खिताब दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें— Exit Polls: तो क्या सच में फंस रही है मुलायम और राहुल की सीट?
ये हैं जादवपुर की टीएमसी उम्मीदवार मिमी चक्रवर्ती। मिमि चक्रवर्ती 30 साल की हैं। वह एक अभिनेत्री हैं। अब उन्होंने राजनीति में कदम रखा है। फिलहाल उनकी मूल पहचान एक अभिनेत्री के तौर हैं। मिमि चक्रवर्ती की जादवपुर में प्रमुख टक्कर बीजेपी के प्रो. अनुपम हजरा, सीपीआईएम के बिकाश रंजन भट्टाचार्या से है।
इसके अलावा सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा सुंदर लोकसभा उम्मीदवारों में टीएमसी की ही पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से उम्मीदवार नुसरत जहान का नाम है।
ये भी पढ़ें— EVM-VVPAT: चुनाव आयोग के फैसले पर येचुरी बोले- बिगड़ सकती है कानून व्यवस्था
नुसरत बंगाली सिने जगत की नामचीन हस्ती हैं। इनका कॅरियर भी साल 2011 में शुरू हुआ। अपने आठ साल के कॅरियर में उन्होंने अब तक कुल 19 फिल्मों में काम किया है। जबकि उनकी फिल्म सेवेन अभी रिलीज के लिए तैयार है। बशीरहाट में नुसरत का मुकाबला सीपीआईएम के पल्लव सेनगुप्ता और बीजेपी के सायातन बसू और कांग्रेस काजी अब्दुर रहीम से है।
इसके अलावा बीजेपी भी कई खूबसूरत महिलाओं व अभिनेत्रियों को टिकट दिया है। जिसमें जया प्रदा, हेमा मालिनी शामिल हैं। कांग्रेस ने उर्मिला मांतोड़कर तो सपा ने पूनम सिन्हा समेत और भी कई लोग मैदान में हैं।