सनी देओल आज करेंगे चुनावी इतिहास का सबसे बड़ा रोड शो

लोकसभा चुनाव के लिए तीन चरणों की वोटिंग बाकी है। 169 सीटों पर छह मई, 12 मई और 19 मई को वोट डाले जाएंगे। इससे लिए सभी राजनीतिक दल रैलियां करके मतदताओं को अपने पक्ष में करने के लिए जोर लगा दिया है

Update:2019-05-02 09:48 IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए तीन चरणों की वोटिंग बाकी है। 169 सीटों पर छह मई, 12 मई और 19 मई को वोट डाले जाएंगे। इससे लिए सभी राजनीतिक दल रैलियां करके मतदताओं को अपने पक्ष में करने के लिए जोर लगा दिया है।

यह भी पढ़ें.....पगड़ी बांध सनी देओल ने गुरदासपुर से किया नामांकन, भाई बॉबी देओल भी रहे मौजूद

बॉलीवुड अभिनेता और पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सनी देओल आज सुबह रोड शो की शुरुआत करेंगे जो रात के दस बजे तक चलेगा। यह करीब 100 किमी लंबा होगा।पंजाब के चुनावी इतिहास का सबसे बड़ा रोड शो करेंगे।

यह भी पढ़ें.....सनी देओल का ढाई किलो हाथ अब भाजपा के साथ, गुरदासपुर से लड़ सकते हैं चुनाव

सनी ने सोमवार को गुरदासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्‍याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया था। इसके बाद उन्‍होंने एक जनसभा को संबोधित किया था। जनसभा में उन्‍होंने महज तीन मिनट का भाषण दिया था और मुंबई लौट गए थे। अब वह आज गुरदासपुर लौटेंगे और अपना चुनाव प्रचार करेंगे।

Tags: