पश्चिम बंगाल में बवाल पर TMC और BJP ने एक दूसरे के खिलाफ पेश किए सबूत
कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा के बाद बंगाल से लेकर दिल्ली तक राजनीति में बवाल मच गया है। चुनावी माहौल में अमित शाह के रोड शो के दौरान हिंसा हुई और आगजनी की गई जिसका आरोप बीजेपी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया है।;
कोलकाता: कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा के बाद बंगाल से लेकर दिल्ली तक राजनीति में बवाल मच गया है। चुनावी माहौल में अमित शाह के रोड शो के दौरान हिंसा हुई और आगजनी की गई जिसका आरोप बीजेपी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया है।
इसके बाद सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने कुछ वीडियो जारी किए हैं। इस वीडियो में बड़ी तादाद में लोग आगजनी करते हुए नजर आ रहे हैं। टीएमसी के वीडियो जारी करने के बाद बीजेपी ने भी वीडियो जारी किया गया और टीएमसी पर आरोप लगाया गया।
यह भी पढ़ें...कौन हैं ईश्वरचंद्र विद्यासागर, जिनकी मूर्ति तोड़े जाने पर बंगाल में बवाल है
तृणमूल कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद डेरेक ओब्रायन ने तीन वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से जारी किए हैं और आरोप लगाया है कि कैसे अमित शाह के रोड शो के दौरान बीजेपी के गुंडे उत्पात मचा रहे हैं। इन वीडियो को ओब्रायन ने तीन सबूत के तौर पर पेश किया है।
बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी वीडियो जारी कर टीएमसी पर अमित शाह के रोड शो में हिंसा फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने वीडियो जारी करते हुए लिखा कि टीएमसी समर्थकों ने अमित शाह के रोड शो में व्यवधान पैदा किया जिससे हालात बिगड़ते चले गए।
यह भी पढ़ें...पश्चिम बंगाल में अमित शाह के रोड में हिंसा, जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेगी BJP
इससे पहले मंगलावार को अमित शाह के रोड शो के दौरान पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की सड़कें जंग का मैदान बन गईं। बीजेपी, तृणमूल कांग्रेस और वामदलों के समर्थकों के बीच जमकर बवाल हुआ। रोड शो के दौरान हुई पत्थरबाजी में बीजेपी के कई समर्थकों और पत्रकारों को चोटें आईं। जगह-जगह पुलिस और बीजेपी समर्थकों में झड़प भी हुई, जिसके चलते पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया गया। इसके बाद बीजेपी और टीएमसी में तनातनी बढ़ गई है।