एसटीएफ ने कॉल सेंटर पर मारा छापा, आतंकी के छिपे होने की थी सूचना  

Update:2017-08-15 17:30 IST
एसटीएफ ने कॉल सेंटर पर मारा छापा, आतंकी के छिपे होने कि थी सूचना  

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के चिनहट में आतंकी छिपे होने की सूचना पर यूपी एसटीएफ ने द क्वांटम वर्ल्ड कॉल सेण्टर को घेर कर तलाशी अभियान चलाया गया है। एसटीएफ के साथ मौके पर पहुंची लखनऊ पुलिस ने एक रायफल, 2 डबल बैरल बंदूक के अलावा कारतूस और फोटो और आईडी प्रूफ बरामद किये हैं। बताया जा रहा है कि असलहे लाइसेंसी हैं।

द क्वांटम वर्ल्ड कॉल सेण्टर में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर यूपी एसटीएफ के अलावा एडीजी ज़ोन अभय कुमार प्रसाद, डीआईजी एसटीएफ और एसएसपी लखनऊ समेत भारी पुलिस ने सेंटर की बिल्डिंग को चारो तरफ से घेर लिया। यह बिल्डिंग राकेश श्रीवास्तव की बताई जा रही है।

आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेहद सावधानी से कार्रवाई शुरू की लेकिन बिल्डिंग से कोई संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस ने काल सेंटर से ही एक रायफल के अलावा दो डीबीबीएल गन बरामद की है। पुलिस के मुताबिक़ दोनों असलहे लाईसेंसी हैं।

किसी आतंकी के छिपे होने की सूचना पर पहुंची एसटीएफ 15 मिनट बाद ही मौके से वापस लौट गई। बाद में लखनऊ पुलिस ने बिल्डिंग में तलाशी अभियान चलाया है। लेकिन कोई ख़ास कामयाबी हाथ नहीं लगी है

Tags:    

Similar News