Punjab Blast Case: BJP नेता के घर हुए ब्लास्ट के पीछे लॉरेंस बिश्नोई के करीबी का हाथ, पुलिस ने 12 घंटे के अंदर सुलझा दी गुत्थी
Punjab Blast Case: पुलिस ने 12 घंटे के अंदर बीजेपी नेता के घर पर हुए ब्लास्ट के पीछे मास्टरमाइंड की पहचान कर ली है। इस मास्टरमाइंड का कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ है।;
Punjab Blast Case: पंजाब के जालंधर शहर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ब्लास्ट मामले को पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर सुलझा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने मंगलवार को मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड फेंकने वाले हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा केस की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस हमले के मास्टरमाइंड तक भी पहुंच गई है। खबर है कि बीजेपी नेता के घर पर हुए ब्लास्ट के पीछे जीशान अख्तर नामक शख्स है, जिसका कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ है।
पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, कहा- सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के लिए हुई साजिश
पंजाब पुलिस के मुताबिक, जालंधर में ग्रेनेड हमले का मास्टरमाइंड जीशान अख्तर है। जीशान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी साथी है। यह भी बताया जा रहा है कि जीशान अख्तर NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्ता (Baba Siddique Murder) के मामले में भी वांछित है।
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए बताया कि यह हमला पंजाब में सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने के लिए पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन ISI की एक बड़ी साजिश थी। अधिकारियों का कहना है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग खालिस्तानी आतंकवादी संगठन और ISI के साथ मिलकर काम कर रहा है। अब पुलिस पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और गैंगस्टर हैप्पी पासिया के बीच संभावित संबंधों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।
फिलहाल पुलिस ने बीजेपी नेता कालिया के घर पर ग्रेनेड फेंकने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही में उसका ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
पंजाब के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया जालंधर स्थित अपने घर पर सोमवार देर रात को सो रहे थे। उन्होंने रात करीब 1 बजे गड़गड़ाहट जैसी कुछ आवाज सुनी, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद कालिया को पता चला कि धमाका हुआ है। यह धमाका घर के अंदर खड़ी कार के पास इतनी जोरदार हुआ, जिसकी वजह से कार को नुकसान हुआ और आसपास की खिड़कियों के शीशे वगैरह टूट गए। यहां तक कि जमीन में भी गड्ढा बन गया। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस धमाके से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। घटना के बाद कालिया, परिवार और आसपास के लोग सहम गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर आ गई और इलाके को सील करके जांच शुरू कर दी। पुलिस ने जब इलाके में लगे CCTV फुटेज को खंगाला, तो सामने आया है कि रिक्शा में सवार लोग 1 मिनट 17 सेकंड के अंदर घटना को अंजाम देकर भाग गए।