Bengal Violence: ममता बनर्जी को लगा हाई कोर्ट से बड़ा झटका, हिंसाग्रस्त इलाकों हो केंद्रीय बलों की तैनाती के दिये आदेश, जज बोले- कोर्ट आंख बंद कर नहीं रह सकता

Bengal Violence: न्यायमूर्ति सौमेन सेन और न्यायमूर्ति राजा बसु चौधरी की विशेष पीठ ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि हिंसा प्रभावित इलाकों में तुरंत केंद्रीय बलों की तैनाती की जाए। कोर्ट ने माना कि मौजूदा हालात में आम नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है।;

Update:2025-04-12 19:37 IST

 Calcutta High Court Orders Deployment of Central Forces (Photo: Social Media)

Bengal Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच हुई हिंसा ने बड़ा रूप ले लिया है। हिंसा में अब तक दो लोगों की जान जा चुकी है वहीं इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसी बीच बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी की याचिका पर सुनवाई करते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दे दिया है।

शुभेंदु अधिकारी ने वक्फ अधिनियम के विरोध के दौरान भड़की हिंसा को गंभीर बताते हुए अदालत से मांग की थी कि राज्य पुलिस हालात संभालने में विफल रही है और अब केंद्र की मदद जरूरी है। हालांकि राज्य सरकार ने इसका विरोध करते हुए कहा कि यह मामला राजनीतिक लाभ के लिए उठाया गया है और कानून-व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।

हिंसा में दो की मौत, इलाके में दहशत

मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज इलाके के जाफराबाद में भीड़ द्वारा एक घर में घुसकर पिता-पुत्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक उन्मादी भीड़ ने दोनों पर चाकू से कई बार वार किए। गंभीर रूप से घायल दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि असामाजिक तत्वों ने पहले घर में लूटपाट की फिर जानलेवा हमला किया।

इसके अलावा, शनिवार सुबह धूलियान इलाके में भी एक व्यक्ति को गोली लगने की खबर है। इससे पहले शुक्रवार को सूती और शमशेरगंज में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी।

राज्य सरकार ने किया विरोध

न्यायमूर्ति सौमेन सेन और न्यायमूर्ति राजा बसु चौधरी की विशेष पीठ ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि हिंसा प्रभावित इलाकों में तुरंत केंद्रीय बलों की तैनाती की जाए। कोर्ट ने माना कि मौजूदा हालात में आम नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है।

राज्य सरकार की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कल्याण बनर्जी ने दलील दी कि अगर केंद्रीय बलों की तैनाती की जाती है तो उन्हें आपत्ति नहीं लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि यह याचिका राजनीतिक लाभ के उद्देश्य से दायर की गई है। उन्होंने कहा, अगर कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती है, तो उसे संभालना राज्य पुलिस की जिम्मेदारी है।

डीजीपी पहुंचेंगे मुर्शिदाबाद

पश्चिम बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार दो घंटे के भीतर मुर्शिदाबाद पहुंचेंगे और हालात का जायजा लेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने क्षेत्र के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Tags:    

Similar News