Video: बॉयज हॉस्टल में सूटकेस के अंदर गर्लफ्रेंड छुपाकर लाया स्टूडेंट, खोलते ही मचा बवाल, वीडियो वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा, जिसमें एक स्टूडेंट अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छिपाकर ब्यॉज हॉस्टल ले जाता दिख रहा है।;
Viral Video: किसी भी ब्यॉज हॉस्टल में लड़कियों की एंट्री पर रोक लगी रहती है। ऐसे में एक स्टूडेंट ने लड़की को ब्यॉज हॉस्टल में लाने की सारे हदें पार कर दी है। दरअसल, एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छिपाकर चोरी से ब्यॉज हॉस्टल में लाने की कोशिश की, लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ, जिससे वह पकड़ा गया। आइये पूरा मामला जानते हैं।
गर्लफ्रेंड की चीख से खुल गई लड़के की पोल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला हरियाणा के सोनीपत के ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी कॉलेज का है। यहां बॉयज हॉस्टल में रह रहे एक स्टूडेंट अपनी गर्लफ्रेंड को अपने रूम के अंदर लाना चाहता था। इसके लिए उसने एक बड़ा ही अनोखा तरीका अपनाया। दरअसल, लड़के ने सूटकेस में अपनी गर्लफ्रेंड को छिपा दिया और चोरी से उसे बॉयज हॉस्टल में लाने लगा। इस बीच सूटकेस टकरा गया, जिसकी वजह से गर्लफ्रेंड की चीख निकल गई। लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनते ही सिक्योरिटी गार्ड्स को शक हुआ, और उन्होंने सूटकेस चेक किया। जब गार्ड्स ने सूटकेस खोला तो उसमें से सामान की जगह लड़की बाहर निकली, जिसे देखकर वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए।
फिलहाल यूनिवर्सिटी की तरफ से इस घटना पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन किसी ने इस घटना का छिपकर वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो अब वायरल हो गया है। इससे यूनिवर्सिटी में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
वायरल वीडियो देखकर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने एक्स पर कहा, 'ये किसी जासूसी फिल्म से कम नहीं है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'पहली बार किसी सूटकेस से जिंदा लड़की को बाहर आते देख रहा हूं।' एक अन्य यूजर ने लिखा कि इसमें लड़का-लड़की दोनों की गलती है।