Aaj Ka Mausam 13 April 2025: उत्तर भारत में फिर लौट रही गर्मी, दिल्ली-एनसीआर में साफ आसमान, यूपी-बिहार में बारिश के आसार
Aaj Ka Mausam 13 April 2025: उत्तर भारत में हालिया बारिश के बाद दोपहर की तेज धूप ने फिर से गर्मी का एहसास कराया है। दिल्ली में आसमान साफ रहेगा, जबकि यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में हल्की बारिश की संभावना है।;
Aaj Ka Mausam
Aaj ka Mausam 13 April 2025: उत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों में हाल ही में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी। हालांकि, अब दोपहर के समय तेज धूप फिर से गर्मी का एहसास करा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, 13 और 14 अप्रैल को दिल्ली-एनसीआर में आसमान साफ रहने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 37 से 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। दूसरी ओर उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा सहित देश के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।
वहीं, यूपी की बात करें तो राज्य में अलग-अलग स्थानों पर बारिश/गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। पूर्वोत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने और तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
मौसम विज्ञान विभाग लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आज यानी रविवार को सूबे की राजधानी लखनऊ (Lucknow Ka Mausam) और आस-पास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तथा गरज के साथ छींटे पड़ेंगे। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 34 डिग्री सेल्सियस और 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, 13 अप्रैल से 16 अप्रैल तक दिल्ली में हल्की बारिश और आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। हालांकि, 16 अप्रैल के बाद से गर्म हवाएं चलने का सिलसिला शुरू हो सकता है।
उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम
उत्तराखंड में बीते तीन दिनों से लगातार बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में ओलावृष्टि की संभावना है।