'घंटे भर में कर देंगे इलाज...’ इमरान मसूद के बिगड़े बोल, बोले- सरकार बनते ही पहले कर देंगे ये काम

Imran Masood on Waqf Act: इमरान मसूद ने वक्फ संपत्तियों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, अगर मस्जिदें नहीं होंगी तो नमाज़ कहां पढ़ी जाएगी? कब्रिस्तान नहीं होंगे तो दफन कहां किया जाएगा? ईदगाह की तो बात ही छोड़ दीजिए। आप दुआ कीजिए कि हम सत्ता में आएं, फिर इसका इलाज चंद घंटों में कर देंगे।;

Update:2025-04-13 15:49 IST
Congress MP Imran Masood (Photo: Social Media)

Imran Masood on Waqf Act: वक्फ संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने अजीबो-गरीब बयान दिया है। हैदराबाद में आयोजित ऑल इंडिया मुस्लिम मिली काउंसिल के कार्यक्रम में उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि इस कानून का इलाज कैसे करना है। जिस दिन हमें अवसर मिला, उसी दिन एक घंटे में इसका समाधान कर देंगे। इमरान मसूद ने वक्फ संपत्तियों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, अगर मस्जिदें नहीं होंगी तो नमाज़ कहां पढ़ी जाएगी? कब्रिस्तान नहीं होंगे तो दफन कहां किया जाएगा? ईदगाह की तो बात ही छोड़ दीजिए। आप दुआ कीजिए कि हम सत्ता में आएं, फिर इसका इलाज चंद घंटों में कर देंगे।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए मसूद ने कहा, समंदर में जब तूफान आता है तो उसका मुकाबला छोटी कश्तियां नहीं कर सकतीं, इसके लिए बड़े जहाज़ की जरूरत होती है। इसलिए मैं आपसे कहता हूं कि अब कश्तियों को छोड़िए और बड़े जहाज़ की तैयारी कीजिए। बस एक ही रास्ता है और हम उस पर आपके साथ हैं।

मुर्शिदाबाद हिंसा पर भी दी प्रतिक्रिया

मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए इमरान मसूद ने कहा, हम हिंसा के खिलाफ हैं। यह लड़ाई केवल मुसलमानों की नहीं, बल्कि संविधान की है। जिस तरह से वक्फ कानून लाकर संविधान को चोट पहुंचाई गई, वह अस्वीकार्य है। भाजपा ने संविधान की आत्मा को आंशिक रूप से कुचलने की कोशिश की है।

कानूनी दायरे में रहकर विरोध करें

उन्होंने लोगों से अपील की कि विरोध कानूनी दायरे में रहकर किया जाए। मसूद ने कहा, बीजेपी ही वो पार्टी है जो देश में सबसे अधिक कानून-व्यवस्था को बिगाड़ती है। भारत की खूबसूरती उसकी विविधता में है, जहां हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी भाईचारे के साथ रहते हैं। लेकिन बीजेपी इस भाईचारे को खत्म करने की कोशिश कर रही है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में शुक्रवार को कई इलाकों में हिंसा की घटनाएं सामने आई थीं।

Tags:    

Similar News