कौन बनेगा बिहार का मुख्यमंत्री? आरजेडी-कांग्रेस की कल दिल्ली में बड़ी बैठक, सीएम चेहरे को लेकर दूर हो सकते हैं मतभेद

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों ने राजनीतिक सरगर्मी को तेज कर दिया है। महागठबंधन में शामिल प्रमुख दल राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस के बीच रणनीतिक बैठकों का दौर शुरू हो चुका है।;

Update:2025-04-14 16:58 IST

Bihar Politics

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों ने राजनीतिक सरगर्मी को तेज कर दिया है। महागठबंधन में शामिल प्रमुख दल राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस के बीच रणनीतिक बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में कल यानी मंगलवार को दिल्ली में आरजेडी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करने वाले हैं। यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के निवास पर होगी, जहां बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की दिशा और रणनीति पर मंथन होगा।

हालांकि इस अहम मुलाकात से पहले सीएम चेहरे को लेकर दोनों दलों के बीच मतभेद उभर कर सामने आए हैं। आरजेडी जहां तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा मानते हुए चुनावी समीकरण तैयार कर रही है, वहीं कांग्रेस इस पर स्पष्ट रुख नहीं अपना रही है। कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू का हालिया बयान इस बात का संकेत देता है कि पार्टी अभी सीएम पद के उम्मीदवार के नाम पर सहमत नहीं है और यह फैसला महागठबंधन की सर्वसम्मति से होगा।

आरजेडी सांसद ने क्या कहा

आरजेडी सांसद मनोज झा ने इस बैठक को औपचारिक बताया है, लेकिन साथ ही यह भी माना कि यह बैठक चुनावी संदर्भों के मद्देनज़र बहुत अहम है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी की साझेदारी पुरानी है, और आगामी चुनावों के लिए एक व्यापक रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा। मनोज झा के मुताबिक, विधानसभा चुनाव में अब लगभग 6 से 8 महीने का वक्त बाकी है और इसी समय में गठबंधन को अपने उम्मीदवारों, एजेंडा और नेतृत्व के मुद्दे पर एक राय बनानी होगी।

सीटों के बंटवारे पर भी हो सकती है बातचीत

राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो यह बैठक महागठबंधन की भावी रणनीति के लिए दिशा तय कर सकती है। साथ ही, पटना में 17 अप्रैल को प्रस्तावित महागठबंधन की बड़ी बैठक से पहले दिल्ली की यह मुलाकात कई बड़े फैसलों की नींव रख सकती है। माना जा रहा है कि सीटों के बंटवारे और प्रचार रणनीति को लेकर भी बातचीत होगी।

वर्तमान में कांग्रेस के भीतर सीएम चेहरे को लेकर दोहरी स्थिति देखी जा रही है। पार्टी का एक तबका तेजस्वी यादव को चेहरा मानने को तैयार है, जबकि शीर्ष नेतृत्व अब भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा है। इससे महागठबंधन में आंतरिक असहमति की स्थिति बन रही है, जो चुनावी रणनीति में बाधा बन सकती है।

Tags:    

Similar News