ED की बड़ी कार्रवाई, लोनावाला में सहारा समूह की 707 एकड़ जमीन अस्थायी रूप से कुर्क, 1460 करोड़ की संपत्ति पर गिरी गाज
ED Cracks Down on Sahara Group: ईडी का कहना है कि सहारा समूह ने जो धन निवेशकों से इकट्ठा किया, उसका इस्तेमाल निजी खर्चों, बेनामी संपत्तियों की खरीद और भव्य जीवनशैली में किया गया। कुछ संपत्तियां नकद में बेची गईं और उन लेनदेन का कोई रिकॉर्ड नहीं रखा गया।;
ED Cracks Down on Sahara Group (Photo: Social Media)
ED Cracks Down on Sahara Group: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए लोनावाला स्थित एम्बी वैली सिटी के पास की 707 एकड़ जमीन को अस्थायी रूप से अटैच कर लिया है। इस ज़मीन की बाजार में अनुमानित कीमत करीब 1460 करोड़ रुपये बताई जा रही है। जांच एजेंसी के मुताबिक, यह ज़मीन बेनामी नामों पर खरीदी गई थी और इसके लिए इस्तेमाल की गई रकम सहारा समूह की कंपनियों से कथित गबन कर निकाली गई थी।
तीन राज्यों की एफआईआर के आधार पर शुरू हुई जांच
ED ने यह जांच ओडिशा, बिहार और राजस्थान पुलिस द्वारा दर्ज की गई तीन अलग-अलग एफआईआर के आधार पर शुरू की थी। ये मामले धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े थे। अब तक सहारा समूह और उससे जुड़े लोगों के खिलाफ 500 से ज़्यादा एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं, जिनमें से 300 से अधिक मामले सीधे तौर पर PMLA के तहत दर्ज अपराधों से जुड़े हैं।
पोंजी स्कीम का खुलासा, निवेशकों को गुमराह करने का आरोप
जांच में ईडी को ऐसे अहम सुराग मिले हैं जो इशारा करते हैं कि सहारा समूह ने हजारों निवेशकों को गुमराह कर एक बड़ी पोंजी स्कीम चलाई थी। निवेशकों से ऊंचे रिटर्न का लालच देकर भारी मात्रा में पैसा इकट्ठा किया गया लेकिन न तो उन्हें समय पर भुगतान किया गया और न ही भरोसेमंद जवाब। कई मामलों में निवेशकों को जबरन दोबारा निवेश के लिए मजबूर किया गया।
आलीशान जीवनशैली पर खर्च की गई जमाकर्ताओं की रकम
ईडी का कहना है कि सहारा समूह ने जो धन निवेशकों से इकट्ठा किया, उसका इस्तेमाल निजी खर्चों, बेनामी संपत्तियों की खरीद और भव्य जीवनशैली में किया गया। कुछ संपत्तियां नकद में बेची गईं और उन लेनदेन का कोई रिकॉर्ड नहीं रखा गया। अब तक की कार्रवाई में 2.98 करोड़ रुपये नकद जब्त किए जा चुके हैं। साथ ही, कई एजेंट्स, कर्मचारियों और प्रभावित निवेशकों के बयान भी दर्ज किए जा चुके हैं।
ED की नजर अब अन्य संपत्तियों पर
सूत्रों के अनुसार, ईडी की नजर अब सहारा समूह की अन्य संपत्तियों पर भी है जो देशभर में फैली हुई हैं। जांच एजेंसी का मानना है कि इस मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क की जड़ें और भी गहरी हैं और आने वाले दिनों में कई और खुलासे हो सकते हैं।