तेजस्वी के CM बनने का सपना तो नहीं तोड़ देगी कांग्रेस! बिहार चुनाव को लेकर क्या हुई डील

Bihar Election 2025: बिहार में आज मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर कांग्रेस और आरजेडी की बैठक हुई। इस बैठक से निकलने के बाद तेजस्वी यादव के बयान लोगों को असमंजस में डाल दिया है।;

Update:2025-04-15 15:29 IST

Bihar Election 2025

Bihar Election 2025: बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाला है। चुनाव से पहले सभी पार्टियों के अपने सहयोगी दलों के साथ सीटों के बंटवारें, सीएम चेहरे और चुनाव की रूपरेखा को लेकर लगातार बैठक हो रही है। बिहार में लालू यादव की पार्टी आरजेडी, कांग्रेस और अन्य सहयोगी दलों के साथ चुनाव लड़ रही है। बिहार में अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री कौन होगा? इस बात को लेककर आरजेडी और कांग्रेस में मतभेद दिखाई दे रहे हैं।

कई बार बिहार में जनसभा को सम्बोधित करते हुए तेजस्वी यादव को ये कहते सुना गया है कि उनकी सरकार बनने पर मुख्यमंत्री वही बनेंगे। लेकिन कांग्रेस पार्टी उनके इस बयान से बिलकुल भी सहमत नहीं दिखी। जिसके बाद कांग्रेस के कई नेताओं द्वारा यह बात साफ़ कही गई कि चुनाव जीतने के बाद आपसी सहमति से सीएम चेहरे पर मुहर लगेगी। अभी यह तय नहीं है कि कौन होगा बिहार का मुख्यमंत्री? 

आज दिल्ली में हुई कांग्रेस और आरजेडी के बीच बैठक इसी बात को लेकर थी कि बिहार चुनाव में रणनीति क्या होगी? दोनों के बीच सीटों का बंटवारा किस तरह किया जायेगा और मुख्यमंत्री कौन बनेगा? 

बैठक के बाद कन्फ्यूजन में दिखे तेजस्वी यादव

आज दिल्ली में हुई बैठक के बाद तेजस्वी यादव के बोल और चेहरे के भाव काफी बदले- बदले नजर आ रहे थे। बैठक खत्म करके जब तेजस्वी यादव बाहर आये तो उन्होने कहा कि सीएम फेस के लिए मीडिया को चिंता करने की जरूरत नहीं है। सीएम चुनाव के पहले होगा या बाद में होगा, ये बता दिया जाएगा। तेजस्वी यादव के ऐसे बयान के बाद सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा होनी शुरू हो गई कि बिहार का नेतृत्व कांग्रेस पार्टी कर सकती है। वहीं जो तेजस्वी यादव पहले ख़ुद को सीएम पद का उम्मीदवार बता रहे थे आज अचानक से बैठक के बाद उनके शुर बदल क्यों गए। हालांकि अब ये कहना थोड़ी जल्दबाजी होगी क्योंकि पटना में 17 अप्रैल को इंडिया गठबंधन की बड़ी बैठक होने जा रही है। 

इस बैठक में सभी दल के बड़े नेता मौजूद होंगे और इसी बैठक में तय किया जायेगा कि बिहार चुनाव कैसे एनडीए के पाले से इंडिया के पाले में लाया जाए। 

कांग्रेस ने आरजेडी को वेटिंग लिस्ट में डाल दिया- बीजेपी का तंज 

आज की बैठक के बाद तेजस्वी यादव के बदले सुर पर बीजेपी ने तंज कसा है। जेडीयू-बीजेपी ने इस बैठक पर चुटकी लेते हुए कहा कि आज कांग्रेस ने आरजेडी को वेटिंग लिस्ट में डाल दिया। 

जानकारी के लिए बता दें कि 17 अप्रैल को पटना में होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले कांग्रेस ने आरजेडी को कुछ बाते साफ़ कह दी है। बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना एजेंडा क्लियर करते हुए कह दिया है कि वो इस विधानसभा चुनाव में 70 से कम सीटें स्वीकार नहीं करेगी और वो जिताऊ सीटों का ही चुनाव करेगी। सीटों को लेकर कृष्णा अलवरु से लेकर सचिन पायलट सब ने अपने मत स्पष्ट कर दिए हैं। कांग्रेस ने यह भी कहा कि सीएम फेस कौन होगा ये चुनाव के बाद तय किया जायेगा। बता दें कि अभी तक आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव को सीएम बताते थे लेकिन आज बैठक ख़त्म होने के बाद तेजस्वी यादव खुद कन्फ्यूज दिखे। 


Tags:    

Similar News