Bihar Politics: अमित शाह अंकल ने कहा है पिताजी ही संभालेंगे CM की कुर्सी... नीतीश कुमार के बेटे निशांत का बड़ा दावा

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने समीकरण सेट करने में लग गए हैं।;

Update:2025-04-15 16:56 IST

Bihar Politics: बिहार चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसे लेकर आज दिल्ली में RJD नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस के बीच मंथन हुआ। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने बताया कि पिताजी बिल्कुल स्वस्थ हैं और अमित शाह अंकल ने विश्वास दिलाया है कि पिताजी ही आगामी चुनाव में सीएम फेस रहेंगे।

निशांत कुमार ने चुनाव को लेकर क्या कहा?

निशांत कुमार ने आज मीडिया से बात करते हुए बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि अमित शाह अंकल बिहार आए और उन्होंने कहा कि पिताजी ही सीएम फेस रहेंगे। फिर डिप्सी सीएम सम्राट चौधरी ने भी कहा कि नीतीश कुमार सालों से हमारे साथ हैं, इसलिए पिताजी के नेतृत्व में चुनाव लड़ें और हमारी सरकार बनाएं। मेरी बिहार की जनता से अपील है कि 2010 ने जितनी सीटें NDA ने जीती थी, इस बार हम लोग उससे भी ज्यादा सीटों से NDA को जिताएं।

निशांत कुमार ने दी पिताजी की हेल्थ अपडेट

पिछले काफी समय से सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे थे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और अन्य विपक्षी नेताओं का कहना था कि सीएम नीतीश कुमार बीमार हैं। लेकिन अब नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने सभी बातों को क्लियर कर दिया है। उन्होंने बताया कि पिताजी बिल्कुल स्वस्थ हैं, इसलिए इस तरह के सवाल उठाने को कोई मतलब नहीं बनता है। उन्होंने आगे कहा कि जनता को सब कुछ पता है और मुझे विश्वास है कि इस बार भी नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में फिर से NDA सरकार बनेगी। 

क्या चुनावी मैदान में उतरेंगे निशांत कुमार?

सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की चर्चा तेज है। लेकिन उन्होंने इस बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं कहा है। जब उनसे राजनीति में आने को लेकर सवाल किया गया तो वह इसका जवाब देने में बचते हुए नजर आए। वह इस बात को पलटते हुए आगामी चुनाव में पिताजी की जीत की बात दोहराने लगे। बता दें कि NDA भी लगातार यह नारा लगा रही है कि इस बार NDA 225 सीटे जीतेगी।

Tags:    

Similar News