Mehul Choksi: ब्लड कैंसर से पीड़ित है मेहुल चोकसी, क्या स्वास्थ्य के आधार पर मिल जाएगी जमानत?

Mehul Choksi News: बेल्जियम में मेहुल चोकसी के गिरफ्तारी के बाद उसके वकील ने दावा किया है कि स्वास्थ्य आधार पर उनके मुवक्किल को जमानत मिल जाएगी।;

Update:2025-04-14 18:43 IST

Mehul Choksi Arrested: हीरा व्यापारी और पंजाब नेशनल बैंक घोटाले (PNB Scam) का मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी को आज 14 अप्रैल को बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है। भारत के प्रत्यर्पण के अनुरोध पर मेहुल चोकसी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया, और तब से वह जेल में बंद है। मेहुल की गिरफ्तारी के बाद अब उसके वकील विजय अग्रवाल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि वह अपील करेंगे कि उनके मुवक्किल चोकसी कैंसर का इलाज करवा रहे हैं। उनके भागने का जोखिम नहीं है, इसलिए उन्हें रिहा कर दिया जाए।

मेहुल चोकसी के वकील किन आधार पर करेंगे जमानत की मांग?

चोकसी की कानूनी टीम अब प्रत्यर्पण अनुरोध को चुनौती देने की तैयारी कर रही है। उनके वकील ने बताया कि मामले में अपील दायर की जाएगी और वह राजनीतिक मामला बताकर और भारत में मेहुल चोकसी के इलाज को लेकर चिंता का हवाला देकर जमानत की मांग करेंगे। इसके बाद जब उनसे सवाल किया गया कि क्या मेहुल चोकसी को भारत में सही इलाज नहीं मिलेगा क्या? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि हम ये तर्क देंगे कि भारतीय जेलों में स्थिति अमानवीय है, जिससे उनके बीमार मुवक्किल के मानवाधिकार प्रभाविग होंगे।

वकील ने आगे यह भी कहा कि मेहुल चोकसी भगोड़ा नहीं हैं क्योंकि उन्होंने हमेशा जांच एजेंसियों के साथ कॉपरेट करने की बात कही है। हालांकि, उनकी हेल्थ की वजह से वह यात्रा नहीं कर सकते हैं, इसलिए हमने शुरू में ही कहा था कि भारतीय एजेंजी जांच कर सकती है और वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हो जाएंगे। हमारा मामला सालों से चल रहा है।

हालांकि, भारत बेल्जियम के साथ 1901 से प्रत्यर्पण समझौते के आधार पर औपचारिक प्रत्यर्पण मांग सकती है।

क्या मेहुल चोकसी बीमार है?

मेहुल चोकसी के वकील का कहना है कि मेहुल काफी ज्यादा बीमार है। उन्हें क्रोनिक लिम्फोसाइटिक ल्यूकेमिया नामक ब्लड कैंसर है, जिसका वह इलाज करा रहे हैं और पिछली बार जब भारतीय एजेंसियों ने एंटीगुआ से चोकसी को उठाया था तो यातना की वजह से उन्हें काफी दिक्कत हुई थी। वह PTSD से भी पीड़ित थे। इन्हीं आधार पर वे सुनवाई के दौरान चोकसी को हिरासत से बाहर रहने की मांग करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

मेहुल चोकसी और उसके भतीजे नीरव मोदी जनवरी, 2018 में भारत देश छोड़कर भाग गए थे। उन पर देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से 13,850 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। बताया जाता है कि चोकसी और नीरव मोदी बैंक की मुंबई स्थित ब्रैडी हाउस शाखा के अधिकारियों को रिश्वत देकर वचन पत्र (LoU) और विदेशी ऋण पत्र (FLC) का इस्तेमाल किया था। हालांकि, यह मामला सामने आने से पहले ही दोनों भारत देश छोड़कर फरार हो गए थे। इसके बाद इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) और CBI ने शुरू की। 

Tags:    

Similar News