Bengal Protest Against Waqf Law: 3 की मौत, 150 गिरफ्तार, वक्फ कानून को लेकर बंगाल का हाल बेहाल

Bengal Protest Against Waqf Law: पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर हालात काफी खराब हो गए है। आइये जानते हैं यहां अब तक क्या-क्या हुआ...;

Update:2025-04-13 15:30 IST

Bengal Protest Against Waqf Law: पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर हालात बिगड़ते जा रहे हैं। यहां मुर्शिदाबाद, उत्तर 24 परगना, हुगली और मालदा इलाकों में हिंसक प्रदर्शन हो गया है। इनमें से सबसे ज्यादा मुर्शिदाबाद के हालात खराब हैं। यहां पिछले दिनों हिंसक प्रदर्शन हुआ, जिसमें भीड़ ने सार्वजनिक बसों को जला दिया, पथराव किया और पुलिस की गाड़ियां खराब कर दी। कुछ प्रदर्शनकारियों ने रेल की पटरियों पर भी धरना दिया, जिससे कई ट्रेनों को डायवर्ट करना पड़ा। पूरा यातायात सिस्टम भी बिगड़ गया। भीड़ को काबू में लाने के लिए पुलिस ने भी एक्शन लेते हुए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े।

राज्य में वक्फ कानून के खिलाफ हो रहे हिंसक प्रदर्शन में अब तक 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भीड़ ने मुर्शिदाबाद के धुलियान में रहने वाले हरगोविंद दास और चंदन दास की हत्या कर दी। दोनों के बीच का रिश्ता पिता और बेटे का था। वहीं तीसरा मृतक 17 वर्षीय एजाज अहमद शेख बताया जा रहा है, जिसकी हत्या शुक्रवार को सुती में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से हुई। वहीं पुलिस ने इस मामले में 150 लोगों की गिरफ्तारी भी की है। आइये यहां के मौजूदा हालात जानते हैं।

हिंसाग्रस्त इलाकों में इंटरनेट बंद, सुरक्षाबल तैनात 

हिंसक प्रदर्शन की वजह से बंगाल के इस वक्त के हालात काफी खराब है। हिंसाग्रस्त इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद है और लोगों को इकट्ठा होने के लिए भी मना किया गया है। कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य में केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती भी की गई। शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए हिंसाग्रस्त इलाकों में केंद्रीय बलों के 1,600 जवान तैनात किए गए हैं। वहीं मुर्शिदाबाद में करीब 300 सीमा सुरक्षा बल (BSF) जवानों के अलावा 5 और कंपनियां तैनात की गई हैं। 12 अप्रैल की रात को राज्य के DGP राजीव कुमार भी मुर्शिदाबाद पहुंचे थे और फिर पुलिस अधिकारियों के साथ मामले में बैठक की थी।

क्या बोलीं CM ममता बनर्जी?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मामले में लोगों से शांति की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'सभी धर्मों के लोगों से अपील है कि शांति बनाए रखें और संयमित रहें। हर जान कीमती है, राजनीति के लिए दंगे मत भड़काओ। हमने यह कानून नहीं बनाया है, जिससे लोग नाराज हैं। यह कानून केंद्र सरकार ने बनाया है, इसलिए जो जवाब आप चाहते हैं, वह केंद्र से मांगा जाना चाहिए। हम किसी भी हिंसक गतिविधि का समर्थन नहीं करते हैं।'

Tags:    

Similar News