वक्फ कानून को लेकर अब असम में बवाल, सड़क पर उतरे लाखों लोग, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Assam Protest Against Waqf Law: पश्चिम बंगाल के बाद अब असम में भी वक्फ कानून को लेकर बवाल मच गया है।;
Assam Protest Against Waqf Law: देशभर में वक्फ कानून को लेकर विरोध हो रहा है। बंगाल में तनावपूर्ण स्थिति के बाद अब असम में भी नए कानून को लेकर घमासान मच गया। रविवार 13 अप्रैल को असम के कछार जिले में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला। यहां प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पथराव हुआ, जिसके बाद पुलिस ने भी भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया।
क्या है पूरा मामला?
असम के सिलचर शहर के चामरागुडम, बेरेंगा और ओल्ड लखीपुर रोड पर आज रविवार को हिंसक प्रदर्शन हुआ। सुबह के वक्त इन इलाकों में वक्फ कानून के विरोध में रैली निकाली गई। शुरू में रैली शांतिपूर्ण तरीके से हो रही थी, लेकिन बाद में कुछ युवक रैली में शामिल हो गए और पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिए। ऐसे में पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया।
कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ पुलिस करेगी कार्रवाई
इस मामले में कछार पुलिस प्रमुख नुमल महत्ता ने बताया कि हिंसक प्रदर्शन में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए उचित बल का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा, वक्फ कानून के विरोध में रैली में 300-400 लोग शामिल हुए थे। पहले रैली शांत तरीके से हो रही थी, लेकिन कुछ उपद्रवी रैली में घुस आए, और फिर उन्होंने कानून-व्यवस्था खराब करने की कोशिश की। लेकिन हमने स्थिति को नियंत्रित कर लिया। कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वाले सभी अपराधियों पर कानून के तहत आरोप लगाए जाएंगे।
प्रदर्शनकारियों ने की रैली के दौरान पथराव की निंदा
असम में वक्फ कानून के विरोध में शामिल हुए एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि उन्होंने सिल्चर में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन का आयोजन किया था। हम इस कानून का विरोध करते हैं क्योंकि यह इस्लाम विरोधी है। हम पथराव की घटना की भी निंदा करते हैं क्योंकि हम शांत तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे। हम पुलिस के खिलाफ नहीं हैं, इसलिए पुलिसवालों पर पथराव करने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। हम चाहते हैं कि पुलिस उन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करें।