Punjab News: पंजाब में आये 50 बम, 10-12 फट गए…कांग्रेस नेता का बड़ा दावा, घर पहुंची पुलिस
Punjab News: पंजाब विधानसभा में कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कुछ ऐसा बयान दे दिया कि वहां की राजनीति में बवाल छिड़ गया।;
Punjab News
Punjab News: पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आई है जहाँ विधानसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा द्वारा दिया गया "पंजाब में 50 बम आने" का दावा अब एक बड़े राजनीतिक विवाद का रूप ले चुका है। बाजवा ने हाल ही में कहा कि राज्य में अब तक 50 बम भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 10-12 फट भी चुके हैं, जबकि बाकी अभी मौजूद हैं। उनके इस बयान के बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं और पंजाब पुलिस ने चंडीगढ़ स्थित उनके आवास पर छापा मारकर पूछताछ की।
भगवंत मान ने अपनाया कड़ा रुख
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस बयान पर कड़ा रुख अपनाते हुए बाजवा से उनके "सूत्रों" के बारे में जानकारी मांगी है। सीएम मान ने सवाल किया कि आखिर इतनी संवेदनशील जानकारी बाजवा के पास कैसे आई, जबकि न तो राज्य की खुफिया एजेंसियों को इसकी भनक थी और न ही केंद्र सरकार को। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “क्या पाकिस्तान के आतंकवादी सीधे प्रताप बाजवा को फोन कर रहे हैं?”
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि अगर बाजवा के पास सच में ऐसी जानकारी थी, तो उन्हें पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना देनी चाहिए थी। उन्होंने इसे "राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश" करार देते हुए पूछा कि क्या बाजवा बम फटने और लोगों के मरने का इंतज़ार कर रहे थे?
सीएम मान ने यह भी चेतावनी दी कि अगर बाजवा के पास ठोस सबूत नहीं हैं और वह केवल अफवाह फैला रहे हैं, तो यह गंभीर अपराध है और इस पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस पार्टी से भी आग्रह किया कि वह बाजवा के बयान पर स्थिति स्पष्ट करे और ज़रूरत हो तो उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाए।
अपने बयान पर अड़े प्रताप बाजवा
इस पूरे विवाद के बीच प्रताप बाजवा अपने बयान पर अड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें यह जानकारी उनके विश्वसनीय सूत्रों से मिली है, लेकिन वह किसी भी सूरत में उन सूत्रों की पहचान उजागर नहीं करेंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि वह सरकार की जांच में सहयोग को तैयार हैं, ताकि पंजाब की स्थिति को बेहतर किया जा सके।