वर्ल्ड बैंक का अनुमान, FY 2017-18 में 7.2 फीसदी की ग्रोथ रेट से बढ़ेगा इंडिया

वर्ल्ड बैंक ने नोटबंदी और दीर्घकालीन निवेश वसूली के प्रभाव के मद्देनजर, वित्त वर्ष (FY) 2017-18 में भारत की विकास दर 7.2 फीसदी रहने का अनुमान जताया है।;

Update:2017-05-29 18:25 IST

नई दिल्ली: वर्ल्ड बैंक ने नोटबंदी और दीर्घकालीन निवेश वसूली के प्रभाव के मद्देनजर, वित्त वर्ष (FY) 2017-18 में भारत की विकास दर 7.2 फीसदी रहने का अनुमान जताया है।

अपने द्विवार्षिक आर्थिक इंडिया डेवलपमेंट अपडेट में विश्व बैंक ने सोमवार को कहा कि विकास दर बढ़कर 7.2 फीसदी हो जाएगी, जबकि 2016-17 में यह 6.8 फीसदी थी।

यहां जारी एक रिपोर्ट में विश्व बैंक ने कहा, "वित्त वर्ष 2017-18 में आर्थिक गतिविधियों के बढ़ने की संभावना है। साल 2016-17 के 6.8 फीसदी फीसदी की तुलना में विकास दर के 7.2 फीसदी होने का अनुमान है।"

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की विकास दर साल 2019-20 में धीरे-धीरे 7.7 फीसदी तक बढ़ेगी।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News