रायबरेली में योगी आदित्यनाथ ने कहा कांग्रेस देश के लिए बोझ बन चुकी है

लोगों को गैस कनेक्शन क्यों मिल रहा हैं। गरीबों के लिए अनेकों योजनायें है। नहरों में पानी लाने का काम हमारी सरकार ने किया है, जब विकास बीजेपी कर रही है। विकास हम करवाएंगे तो वोट पर भी अधिकार बीजेपी का होना चाहिए।;

Update:2019-04-29 18:11 IST

रायबरेली: योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम कांग्रेस की तरह नही हैं। पीएम ने सबसे पहले बैंक के खाते खुलवाए । वहीं कांग्रेस आतंकवादियों को बिरयानी खिलाते थी और हम आतंकवादियों को बुलेट खिलाते हैं। राजीव गांधी कहते थे कि मैं 100 रुपये भेजता हूं तो उनके पास 10 रुपये पहुंचते है। लेकिन अब किसानों के खाते में 4000 रुपये आते है यह है बीजेपी का विकास।

उन्होंने कहा कि लोगों को गैस कनेक्शन क्यों मिल रहा हैं। गरीबों के लिए अनेकों योजनायें है। नहरों में पानी लाने का काम हमारी सरकार ने किया है, जब विकास बीजेपी कर रही है। विकास हम करवाएंगे तो वोट पर भी अधिकार बीजेपी का होना चाहिए। कांग्रेस सरकार में अयोध्या, काशी, मथुरा में आतंकी हमला हुआ था। मोदी के सरकार में कोई आतंकी हमला हुआ। हम आतंकी को गोली दी। शाही परिवार आतंकी पर आंसू बहाते रही है। उनको हमेशा आंसू बहाने पड़ेगा क्योंकि बीजेपी आतंकी को हमेशा गोली देगी।

ये भी देखें : इन शूटरों के नाम हुए अर्जुन अवॉर्ड के लिए प्रस्तावित, देखें किसके है नाम

मोदी सरकार में रायबरेली भी 1 मनका बने सुना है यहां की सांसद एक बार भी रायबरेली नही आई है, मैं कहूंगा कि सांसद पीएम की डिजिटल इंडिया अभियान को देखे और जनता से जुड़े। कमल चुनाव पर पड़ने वाला वोट मोदी जी मिलने वाला समर्थन होगा मोदी लहर पूरे देश में है।

कुम्भ में 24 करोड़ लोग आए, लोग कुम्भ की सुरक्षा पर सवाल उठा रहे थे, आतंकी हमला हो सकता है, हमने कहा जिसे मरना होगा वो कुछ करेगा। जिसको मरना होगा वो कुछ करेगा आतंकवादी कुछ नही कर पायेगा।कुम्भ में आने वाले 24 करोड़ की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमने ली और सकुशल निपटा लिया। 2010 में कामनवेल्थ खेल हुए थे 70हजार करोड़ खर्च हुए थे लेकिन काम नही हुए।वो जेल गए। राहुल गांधी को धन्यवाद देता हूँ, क्यंकि वो बापू के सपने को साकार कर रहे है

ये भी देखें : 9 राज्यों की 72 सीटों पर 5 बजे तक 50.6% मतदान

पिछली बार विश्व को वैश्विक मान्यता दी यूनेस्को ने मान्यता दी प्रधानमंत्री मोदी की वजह से कांग्रेस कहती है सत्ता में आई तो देश द्रोह की धारा समाप्त कर देगी।सेना के विशेष अधिकार को कांग्रेस समाप्त करना चाहती है ईद देश का युवा इस देश की महिलाय कांग्रेस को वोट नही डेंजर। कांग्रेस देश करलिये बोझा बन गई है। रायबरेली भी कमल को खिलाने के काम करेगा कांग्रेस नकारात्मक राजनीति करती है। कांग्रेस कहती है कि राष्ट्रद्रोह की धारा समाप्त कर देंगे, कांग्रेस सेना के अधिकार कम कर देंगे।

रायबरेली के लालगंज में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज कांग्रेस पर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में देशद्रोह की धारा समाप्त करने का उल्लेख है। ये देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय 100 रुपये में से 90 रुपये कांग्रेसी खा जाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है।

उन्होंने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल जहां भी जाते है एक पेड़ सूख जाता है। भाजपा अपने विकास और सुरक्षा के मुद्दे पर प्रतिबद्ध है। उन्होंने कुम्भ उदहारण देते हुए कहा कि 24 करोड़ श्रद्धालुओं के आने के बाद भी एक तिनका नहीं हिला। आज भाजपा ने कुम्भ को वैश्विक मान्यता दिलाई।

Tags: