शहर विकास की योजनाएं अधर मे

Update:2008-01-21 18:07 IST
दिनाँक: २९.०१.२००८


सांसद राज ब_x008e_बर ने सपा से बगावत कर आगरा के वासियों को यह कहा था कि उन्होंने समाजवादी पार्टी इसलिए छोड़ी क्योंकि आगरा का विकास नहीं हो पा रहा था लेकिन उन्होंने जो भी मुद्ïदे उठाये, उन पर आज तक कुछ नहीं हो सका।

आगरा में पानी की किल्लत को देखते हुए राज ब_x008e_बर ने आगरा में गागजल योजना का प्रस्ताव तैयार करवाया लेकिन ३५५ करोड़ की इस योजना में ७५ फीसदी धन केन्द्र सरकार को व २५ फीसदी धन राज्य को देना था, सरकार भी बदल गयी मगर आगरा के वासियों को शुद्ध पानी न मिल सका और न ही इस योजना पर कुछ अमल हो सका।

वहीं आगरा में अंतर्राष्टï्रीय स्टेडियम की घोषणा की थी लेकिन वह भी घोषणा अधूरी रह गयी। इसका तर्क यह रहा कि राज्य सरकार जगह ही उपल_x008e_ध नहीं कर रही है। वहीं आगरा में अंतर्राष्टï्रीय हवाई अड्ïडा बनना तय हुआ और आगरा-मथुरा के बीच १२०० एकड़ भूमि राज्य सरकार को उपल_x008e_ध करानी थी लेकिन केन्द्र सरकार के राजी होने के बावजूद यह मामला भी खटाई में पड़ गया और राज ब_x008e_बर की इस मामले में भी किरकिरी हुई।

चाहे सरकार समाजवादी पार्टी की रही हो या फिर बसपा की लेकिन आगरा का विकास जैसा था, वैसा ही रहा। वहीं सांसद राज ब_x008e_बर किसी की भी सरकार में आगरा के विकास के लिए की गयी घोषणाओं को पूरा नहीं करा सके।

Similar News