मायावती का वारिस

Update:2008-08-09 16:53 IST
नई दिल्ली, 9 अगस्त। राष्टï्रपिता महात्मा गांधी के लोकप्रिय भजन-‘रघुपति राघव राजाराम..’ में ही तो कहीं नहीं छिपा है, बसपा सुप्रीमों मायावती के उ_x009e_ाराधिकारी का नाम। बसपा सूत्रों के मुताबिक उ_x009e_ार प्रदेश के आजमगढ़ जिले का निवासी बसपा सुप्रीमों का यह उ_x009e_ाराधिकारी कांशीराम के जीवन में ही बसपा आंदोलन से जुड़ गया था। उस समय उसकी उम्र महज अठारह उन्नीस साल ही थी। तकरीबन पैंतीस साल के इस नौजवान की सांगठनिक दक्षता व उस पर मायावती के भरोसे का ही तकाजा है कि वह बसपा शासित राज्य उ_x009e_ार प्रदेश से सटे एक बड़े राज्य का प्रभारी भी है। पांच फीट आठ इंच की लंबाई वाले इस गौरवर्णीय युवक की शिक्षा दीक्षा अपने गृह जनपद व बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में हुई है। तोल तोल कर बोल के फार्मूले पर भरोसा करने वाले इस विधि स्नातक नौजवान को कांशीराम ने आगे की पढ़ाई करने से रोक कर बहुजन समाज का काम करने का निर्देश दिया था। तभी से वह पार्टी के काम में तल्लीन है।

संभावित उ_x009e_ाराधिकारी के बारे में कहा जा रहा है कि वह उ_x009e_ार प्रदेश विधान परिषद का सदस्य भी है। जिसका कार्यकाल अब से तकरीबन नौ माह बाद खत्म हो रहा है। अभी तक बहुजन मूवमेंट को समर्पित इस कार्यकर्ता ने विवाह भी नहीं किया है। इस समय वह बसपा के सांगठनिक ढांचे में उस पद पर काबिज है जिस पद पर कभी खुद बसपा सुप्रीमों हुआ करती थीं। यह पार्टी के सांगठनिक ढांचे में अध्यक्ष की तरह का ही इकलौता पद है। गौैरतलब है कि शनिवार को लखनऊ में आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं की विशाल रैली में बसपा सुप्रीमों व उ_x009e_ार प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने अपने हत्या की आशंका जताते हुए कहा,‘‘ कांग्रेस व भाजपा मेरी हत्या का षडयंत्र कर रहे हैं। ताकि बहुजन आंदोलन को रोका जा सके। पर अगर ऐसा होता है तो मैने अपने उ_x009e_ाराधिकारी का नाम अपने हाथ से लिख कर पार्टी के दो बड़े व भरोसेमंद लोगों को दे दिया है। वह अन्य दलों की तरह हमारे परिवार का नहीं होगा। वह चमार जाति का हमसे 18-19 साल छोटा होगा।’’ ( कृपया देख लें कि चमार लिखा जा सकता है या नहीं वैसे यह मायावती के कोट में है) मायावती के इस अंदेशापूर्ण बयान के बाद उ_x009e_ाराधिकारी को लेकर अटकलें तेज हो गयी हैं।

Similar News