पणजी में भाजपा उम्मीदवार की कार पर हमला
कुनकोलीनकर ने दावा किया, ‘‘दोनों युवक हेलमेट पहने थे और सड़क किनारे खड़े थे। उन्होंने उस कार पर अचानक हमला कर दिया, जिस में मैं सवार था। उन्होंने कार पर बोतलें फेंकी और फिर वे मोटरसाइकिल से फरार हो गए।
पणजी: गोवा की पणजी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार सिद्धार्थ कुनकोलीनकर की कार पर दो अज्ञात लोगों ने हमला किया।
पणजी पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार जब कुनकोलीनकर मंदिर से लौट रहे थे, तभी गुरुवार आधी रात को पणजी विधानसभा क्षेत्र स्थित माला इलाके में उनकी कार पर हमला हुआ।
ये भी देंखे:प्राणि उद्यान में वृद्ध बाघिन का स्वास्थ्य स्थिर, कोबरा को फीडिंग पाइप से खिलाया भोजन
कुनकोलीनकर ने दावा किया, ‘‘दोनों युवक हेलमेट पहने थे और सड़क किनारे खड़े थे। उन्होंने उस कार पर अचानक हमला कर दिया, जिस में मैं सवार था। उन्होंने कार पर बोतलें फेंकी और फिर वे मोटरसाइकिल से फरार हो गए।
ये भी देंखे:लखनऊ-वाराणसी रूट पर जल्द चलेंगी इलेक्ट्रिक इंजन से रेलगाड़ियां
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है और बदमाशों की तलाश की जा रही है।
गोवा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन से यह सीट रिक्त हुई है। इस सीट पर 19 मई को उपचुनाव होने हैं।
(भाषा)