उपचुनाव से पहले बीजेपी नेता की मौत, दिनदहाड़े गोली मारकर की गई हत्या

वह आज मानकी रोड पर जा रहे थे। तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोली चला दी। हमले में यशपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हमलावरों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।;

Update:2023-07-23 22:10 IST
उपचुनाव से पहले बीजेपी नेता की मौत, दिनदहाड़े गोली मारकर की गई हत्या

देवबंद: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक बीजेपी नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना की वजह से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, पुलिस मौके पर पहुंच गई है और उसने शव को कब्जे में ले लिया है।

यह भी पढ़ें: 90 दिनों में चली जाएगी जान! अब भारतीयों पर भी मंडरा रहा बड़ा खतरा

जानकारी के अनुसार, बीजेपी नेता देवबंद से अपने गांव मिरगपुर जा रहे थे। इस बीच अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई और बदमाश फरार हो गए। बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता यशपाल सिंह देवबंद विधानसभा के गांव मिरगपुर के प्रधान शिवकुमार के बड़े भाई हैं।

यह भी पढ़ें: 11 अक्टूबर तक खरीदें सस्ता सोना, मोदी सरकार लाई ये बड़ी स्कीम

वह आज मानकी रोड पर जा रहे थे। तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोली चला दी। हमले में यशपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हमलावरों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। उधर घटना की सूचनरा के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू हो गई है।

Tags:    

Similar News