पायलट के कांग्रेस छोड़ने से दिग्विजय दुखी, बोले- वो मेरे बेटे जैसा, मैं उसे पसंद करता हूं
दिग्विजय ने कहा, ‘‘महत्वाकांक्षी होना अच्छा है। महत्वाकांक्षा के बिना कोई कैसे आगे बढ़ सकता है, लेकिन महत्वाकांक्षा के साथ-साथ किसी को भी अपने संगठन, विचारधारा और राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता होनी चाहिए।’’;
जयपुर: सचिन पायलट के कांग्रेस से बगावत करने के बाद दिग्विजय सिंह का पूरे प्रकरण में बड़ा बयान सामने आया है। दिग्विजय ने कहा, ‘‘राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के पीछे बीजेपी का हाथ है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पायलट को फोन लगाने का प्रयास किया, लेकिन मेरे कॉल और मेरे द्वारा भेजे गये संदेशों का वह जवाब नहीं दे रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि पायलट के लिए कांग्रेस में उज्जवल भविष्य है, इसलिए उन्हें पार्टी छोड़ बीजेपी में गए पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अनुकरण नहीं करना चाहिए।
पायलट पर भाजपा का बड़ा बयान, न न्योता देंगे, न ही अभी कोई दांव चलेंगे
महत्वाकांक्षी होना अच्छा है: दिग्विजय
दिग्विजय ने कहा, ‘‘महत्वाकांक्षी होना अच्छा है। महत्वाकांक्षा के बिना कोई कैसे आगे बढ़ सकता है, लेकिन महत्वाकांक्षा के साथ-साथ किसी को भी अपने संगठन, विचारधारा और राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता होनी चाहिए।’’
कांग्रेस नेता ने कहा कि अशोक (गहलोत) ने भले ही आपको चोट पहुंचाई हो, लेकिन ऐसे सभी मुद्दों को मिलजुलकर सुलझाया जाता है। सिंधिया ने जो गलती की, वह आप न करें। बीजेपी अविश्वसनीय है। किसी अन्य पार्टी से बीजेपी में शामिल होने वाले किसी भी व्यक्ति को वहां सफलता नहीं मिली है।’’
कांग्रेस को झटका: पायलट को हाईकोर्ट ने दी राहत, नोटिस पर लगाई रोक
सचिन मेरे बेटे की तरह:दिग्विजय
उन्होंने ये भी कहा ‘‘सचिन मेरे बेटे की तरह हैं। वह मेरा सम्मान करते हैं और मैं भी उन्हें पसंद करता हूं। मैंने उसे तीन-चार बार फोन किया और मैसेज भी किया। लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया। पहले वह तुरंत जवाब देते थे।’’ उन्होंने सचिन पायलट से कहा कि वह देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी को न छोड़े।
पायलट के विधायक फंसे! राजस्थान SOG पहुंची मानेसर रिजॉर्ट, नहीं मिली एंट्री
एसओजी टीम ने शुरू की जांच
राजस्थान का सियासी ड्रामा अब राज्य की सीमा पार कर हरियाणा तक पहुँच गया है। दरअसल, हॉर्स ट्रेडिंग का कथित ऑडियो जारी होने के बाद राजस्थान पुलिस की एसओजी टीम ने गहलोत सरकार और कांग्रेस की मांग पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
इसी कड़ी में राजस्थान पुलिस की एक एसओजी टीम हरियाणा के मानेसर में स्थित रिजॉर्ट में पहुंची है। इस रिजॉर्ट में सचिन पायलट खेमे के विधायक ठहरे हुए हैं।
राजस्थान SOG की टीम पहुंची मानेसर के रिजॉर्ट
राजस्थान की गहलोत सरकार और कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर सरकार गिराने की साजिश रचने और विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है। इसी से जुड़े दो ऑडियो क्लिप भी जारी किये। इन क्लिप में कांग्रेस के दो बाग़ी विधायकों के साथ भाजपा के केंद्रीय जनशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और भाजपा नेता संजय जैन के बीच बातचीत रिकॉर्ड की गयी।