कश्मीर में चरमपंथी ताकतें BJP कार्यकर्ताओं का मनोबल नहीं तोड़ सकतीं: शाह
शाह ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ मैं अनंतनाग में भाजपा नेता गुलाम मोहम्मद मीर की हत्या से दुखी हूं। घाटी में पार्टी को मजबूत करने में उनका बड़ा योगदान है।’’;
नयी दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के नेता गुलाम मोहम्मद मीर की हत्या की निंदा करते हुए रविवार को कहा कि कश्मीर में चरमपंथी ताकतें हिंसा से पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल नहीं तोड़ सकतीं।
ये भी देंखे:भदोही में गरजे PM मोदी, कहा- सही नीति से नामुमकिन भी मुमकिन
आतंकवादियों ने शनिवार रात भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गुलाम मोहम्मद मीर की हत्या अनंतनाग में उनके घर में कर दी थी।
शाह ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ मैं अनंतनाग में भाजपा नेता गुलाम मोहम्मद मीर की हत्या से दुखी हूं। घाटी में पार्टी को मजबूत करने में उनका बड़ा योगदान है।’’
ये भी देंखे:बॉक्सऑफिस फ्लॉप के बाद आमिर खान बनेगें ‘लाल सिंह चड्ढा’
भाजपा अध्यक्ष ने ट्वीट किया, ‘‘ घाटी में चरमपंथी ताकतें भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल हिंसा से नहीं तोड़ सकती हैं। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।’’
(भाषा)