लाइव : मोदी बोले- गरीबों को सबसे ज्यादा घर देने वाला प्रदेश, मध्य प्रदेश है

Update: 2018-11-16 13:28 GMT

ग्वालियर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर रहें है। इस दौरान उन्होंने शिवराज सिंह चौहान की सरकार की काफी तारीफ भी की।

[embed]https://www.youtube.com/watch?v=SaxVIPpvTlc[/embed]

ये भी देखें : राजस्थान इलेक्शन : सीएम इन वेटिंग अशोक और सचिन लड़ेंगे चुनाव

ये भी देखें :आम चुनाव 2019: थरूर के खिलाफ इस मलयालम सुपरस्टार को उतार सकती है BJP

ये भी देखें :राजस्थान चुनाव: ये लगा जोर का झटका, बीजेपी सांसद हरीश मीणा कांग्रेस में शामिल

ये भी देखें :राजस्थान इलेक्शन : बीजेपी MLA ने कहा, मुस्लिम होने की वजह से नहीं मिला टिकट

ये भी देखें :इलेक्शन 2018 : राजस्थान में टिकट कटा तो मंत्री ने दिया पार्टी से इस्तीफा

और क्या कहा मोदी ने

पूरे देश में ग्रामीण इलाकों में गरीबों को सबसे ज्यादा घर देने वाला प्रदेश मध्य प्रदेश बना है : पीएम मोदी

भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश से बीमारू राज्य का कलंक हटाने का काम किया है। अब MP का मतलब बदल गया है अब MP का मतलब हो गया है 'Maximum Progress' : पीएम मोदी

हम कांग्रेस पार्टी को चुनौती के साथ कहते हैं, 55 साल में कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को जितना दिया हमनें 15 साल में उससे अनेको गुना दिया है : पीएम मोदी

अगर आप अपने बच्चों के भविष्य को बर्बाद नहीं होने देना चाहते हैं तो आज ही संकल्प लें कि मध्य प्रदेश क्या देश में कहीं भी कांग्रेस के पैर जमने नहीं देंगे : पीएम मोदी ग्वालियर में जनसभा को संबोधित करते हुए

मैं और मैं नहीं तो कोई नहीं, यही काग्रेस पार्टी का जीवन मंत्र रहा है। कांग्रेस पार्टी एक परिवार के लिए ही पैदा हुई है और एक ही परिवार के लिए जीती है और उसी परिवार के लिए देश का भविष्य भी दाव पर लगा देती है : पीएम मोदी



Tags:    

Similar News